नएच-2 पर डेहरी स्थित रेलवे ओवरब्रिज के मरम्मती में तेजी की मांग

दिवाकर तिवारी ।

आरओबी शुरू होने से क्षेत्र के आर्थिक एवं सामाजिक विकास को मिलेगी गति

सासाराम। जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग दो स्थित डेहरी रेलवे ओवरब्रिज की मरम्मती को लेकर अब मांग तेज होने लगी है। आम नागरिक से लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि आरओबी के मरम्मती को लेकर आवाज उठा रहे हैं और जनप्रतिनिधियों ने रेलवे मंत्री व संबंधित विभागों से भी इस मुद्दे पर तुरंत कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।दरअसल डेहरी स्थित आरओबी के खराब स्थिति के कारण जिले की सड़कों पर यातायात में गंभीर बाधा उत्पन्न हो रही है। यह पुल रेलवे के अधीन आता है और वर्तमान में इसकी क्षतिग्रस्त स्थिति के कारण वाहनों का आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है। डेहरी रेलवे ओवरब्रिज की मरम्मत से न केवल यातायात सुचारू होगा, बल्कि यह क्षेत्र के विकास में भी एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। रेलवे के अनुसार, इस पुल के सुपरस्ट्रक्चर (बो-स्ट्रींग स्टील गर्डर) और डेक-स्लैब को पूरी तरह से हटाकर नए सिरे से पुनर्निर्माण की जरूरत है, लेकिन अब तक इस काम का कोई आवंटन नहीं हुआ है। जिससे रेलवे प्रबंधन की कार्यशैली अब सवालों के घेरे में है।

बता दें कि इस पुल के पुनर्निर्माण से एनएच-2 पर यातायात सुचारू हो जाएगा और इससे भारी वाहनों को सुरक्षित और तेज मार्ग मिलेगा। जबकि ग्रामीण सड़कों पर भी यातायात का दबाव कम होगा। यह केवल एक यातायात समस्या का समाधान नहीं होगा, बल्कि क्षेत्र के सामाजिक और आर्थिक विकास को भी गति देगा। रेलवे को जल्द से जल्द इस परियोजना का कार्य आवंटित करना चाहिए और स्थानीय प्रशासन इसके प्रगति की निगरानी करे। अन्यथा आवंटन प्रक्रिया में देरी को देखते हुए वैकल्पिक मार्गों का निर्माण कर ग्रामीण सड़कों पर दबाव कम करना चाहिए।