द डिवाइन पब्लिक स्कूल का वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता प्रारम्भ

चंद्रमोहन चौधरी,
बिक्रमगंज। द डिवाइन पब्लिक स्कूल के प्रांगण में दसवें वार्षिक खेलकूद समारोह का शुभारंभ हुआ। चार दिवसीय इस खेल समारोह का उदघाटन शाहाबाद क्षेत्र के डीआईजी डॉ सत्यप्रकाश ने किया। उनके साथ आईआईटियन अमितेश्वर आनंद, साईं बीएड कॉलेज के निदेशक धनंजय सिंह, आर एस के पब्लिक स्कूल, डेहरी ऑन सोन के निदेशक आनंद सिंह, सोन राइजिंग स्कूल के निदेशक प्रशांत कुमार सिंह ने मंच साझा किया।इनके अलावा डीएसपी बिक्रमगंज संजय कुमार एवं थानाध्यक्ष बिक्रमगंज ललन कुमार ने भी मंच साझा किया।अपने संबोधन में डीआईजी ने द डिवाइन के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के प्रयास की सराहना करते हुए सबके प्रदर्शन को काबिलेतारीफ बताया। पाइप बैंड की प्रस्तुति को देखकर उन्होंने कहा कि बड़े-बड़े स्कूलों में मैंने घोष वादन का ऐसा प्रशिक्षण नहीं देखा। खेल विद्यार्थियों के लिए आनंद का क्षण होता है। यह हमें अनुशासन सिखाता है। अपने संबोधन में द डिवाइन के सह निदेशक अखिलेश कुमार ने बताया कि खेल केवल खेल मात्र नहीं है बल्कि यह भाषायी भेद मिटाता है दिलों को दिलों से जोड़ता है।खेल में कोई हारता है या सीखता है। इस प्रकार यह जीवन जीने की सही कला सिखाता है।उन्होंने सभी प्रतिभागियों को बेहतर खेल भावना दिखाते हुए उनके अच्छे प्रदर्शन की शुभकामना दी।
आज के दिन की शुरुआत एथेलेटिक्स के 400मीटर रिले रेस से हुई जिसमें नर्मदा हाउस के सत्यम कुमार ने प्रथम, गंगा हाउस के ऋषभ द्वितीय तथा सरस्वती हाउस के सनी कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।सीनियर लड़कियों के 400 मीटर रिले रेस में गंगा हाउस की समीक्षा ने प्रथम यमुना हाउस की प्रिया ने द्वितीय तथा सरस्वती हाउस की यास्मीन खातून को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।मिक्स रिले रेस में सरस्वती हाउस की श्रेया को प्रथम नर्मदा की चांदनी कुमारी को द्वितीय तथा यमुना हाउस की स्वाति को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। 600 मीटर सीनियर लड़कों के रेस मुकाबले में सरस्वती हाउस के मोनू कुमार को प्रथम, गंगा हाउस के अभय राज को द्वितीय तथा नर्मदा हाउस के सोनू कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। जूनियर बॉयज रेस में गंगा हाउस के सूरज को प्रथम नर्मदा हाउस के सोनू कुमार को द्वितीय तथा सरस्वती हाउस के अभिराज को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ100 मीटर जूनियर गर्ल्स मुकाबले में सरस्वती हाउस की पल्लवी को प्रथम, यमुना हाउस की प्रिया को द्वितीय तथा नर्मदा हाउस की सोनाली को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। 400 मीटर सिनियर बॉयज रेस मुकाबले में सरस्वती हाउस के अभिनव राज को प्रथम यमुना हाउस के मो गौहर को द्वितीय तथा नर्मदा हाउस के आदर्श कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। आज के दिन समाप्त हुए मुकाबलों के आधार पर सरस्वती हाउस 4 गोल्ड के साथ प्रथम गंगा हाउस 2 गोल्ड के साथ द्वितीय नर्मदा हाउस 1 गोल्ड के साथ तीसरे स्थान पर है।