जीबीएम कॉलेज में सेबी की ओर से “फाइनेंशियल वेलनेस” विषय पर वेबिनार का किया गया आयोजन

विश्वनाथ आनंद ।
गया (बिहार )-गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में प्रोफेसर इन्चार्ज डॉ. अफशां सुरैया के निरीक्षण एवं अर्थशास्त्र विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. नगमा शादाब के संयोजन में अर्थशास्त्र विभाग एवं भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में “फाइनेंशियल वेलनेस” विषय पर एक वेबिनार का आयोजन किया गया, जिसमें प्रमुख वक्ता के रूप में भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की पदाधिकारी शीतल राठी ने कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं एवं प्रतिभागी प्रोफेसरों को फिक्सड डिपॉजिट, म्युचुअल फन्ड्स, स्मार्ट निवेश, स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट, निवेश के शॉर्ट टर्म एवं लॉन्ग टर्म गोल्स के बारे में बिंदुवार जानकारियाँ दीं।

राम नाम मुनि साधु संत इसीलिए जपते हैं सुनिए #ytstudieo #shortvideo #viralvideo #raam – YouTube

श्रीमती राठी ने पावर प्वाइंट के माध्यम से प्लान फॉर इमरजेंसी, फैमिली गोल्स एवं रिटायरमेंट गोल्स के बारे में सविस्तार हुए छात्राओं से अनेक प्रश्न पूछे। छात्राओं ने उत्सुकता दिखाते हुए निवेश संबंधी अपनी समस्याओं एवं शंकाओं के निवारण हेतु श्रीमती राठी से बढ़चढ़कर प्रश्न पूछे। इस ज्ञान सत्र-सह-अभिनव वार्तालाप पर आधारित वेबिनार में डॉ. शगुफ्ता अंसारी, डॉ नगमा शादाब, डॉ. कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी, डॉ. सुरबाला कृष्णा, डॉ सुनीता कुमारी की उपस्थिति रही। वेबिनार में छात्राओं को भारतीय बैंको में निवेश, सुरक्षा तथा फायदेमंद बचत पर महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गयीं।ज्ञातव्य है कि भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के अंतर्गत आने वाला एक वैधानिक निकाय है, जिसका कार्य प्रतिभूति बाज़ार को विनियमित करना और बढ़ावा देने के साथ ही प्रतिभूति में निवेश करने वाले निवेशकों के हितों की रक्षा करना है।