विप्र फाउंडेशन जोन-06 शाखा सिमडेगा के तत्वाधान में गरीब असहयों के बीच वितरण किया गया कंबल

विश्वनाथ आनंद ।
गया (बिहार/ झारखंड )-रामगढ़ , विप्र फाउंडेशन जोन-6 शाखा सिमडेगा द्वारा पाकर टांड़ प्रखंड के कोबांग बस्ती में गरीब असहाय लोगों के बीच गर्म कपड़ा साड़ी पैंट शर्ट स्वेटर जैकेट और खानें के तिलकुट पांव रोटी बिस्कुट वितरण कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम का संचालन विश्व हिन्दू परिषद के दिलीप बडाईक जी ने किया। कार्यक्रम में संजय शर्मा ने सभी गांव वासियों का स्वागत किया एवं विप्र फाउंडेशन के कार्यो के बारे में जानकारी दी उन्होंने बताया कि सिमडेगा ब्राह्मण भाईयों के सहयोग से हर साल कार्यक्रम रखा जाता है। विप्र फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष राजेश शर्मा ने बताया कि समाज के बीच अनेकों कार्यक्रम किया जा रहा है।
राम नाम मुनि साधु संत इसीलिए जपते हैं सुनिए #ytstudieo #shortvideo #viralvideo #raam – YouTube
अभी श्मशान घाट घोडबहार में बैठने के लिए R CC 16 कुर्सी लगवाईं गई है आगे के दिनों में वहाँ ओर लगवाईं जाएगी। गर्म कपड़ा वितरण का कार्यक्रम अगले सप्ताह फिर रखा गया है। कार्यक्रम में श्री सुरेश शर्मा, श्री बजरंग शर्मा, c/a अंकित शर्मा, दिनेश साहू, महिला समिति की अध्यक्ष अरुण शर्मा की अगवाई में महिलाएं भी बढ चढकर हिस्सा ली। कार्यक्रम में कुशूम शर्मा, सुशीला शर्मा, गायत्री देवी,किरन शर्मा ,अनिता शर्मा, स्वेता शर्मा , मोनिका सेन, उपस्तिथि रही। धन्यवाद ज्ञापन बजरंग शर्मा ने किया, इस आशय की जानकारी प्रदीप कुमार शर्मा, झारखंड प्रदेश महामंत्री,विप्र फाउंडेशन ने दी