तीन साल से अधिक एक ही स्थान पर कार्यरत कर्मचारियों पदाधिकारियों को स्थानांतरित किया जाय

दैनिक कर्मियों कि सेवा स्थाई करण, निजीकरण ठेका प्रथा समाप्त कर निजी एजेंसी कर्मियों को निगम कर्मी घोषित करने एवं निगम द्वारा सिधे वेतन भुगतान, एम एसी पी लाभ का भुगतान , सेवा निवृत्त कर्मियों के बकाया राशि भुगतान करने, सफाई मजदूरों से कार्य करने का 6 घंटा समय निर्धारित करने, 24800 रुपए मसीक मजदूरी भुगतान करने, तीन साल से अधिक एक ही स्थान पर कार्यरत कर्मचारियों पदाधिकारियों को स्थानांतरित किया जाय सहित 15 सूत्री मांगों को लेकर 20 जनवरी को सांकेतिक हड़ताल एवं निगम मुख्यालय मौर्या लोक में विशाल प्रदर्शन किया जायगा इसके लिए सफल बनाने के लिए पटना नगर निगम चतुर्थवर्गीय कर्मचारी महासंघ का आज़ सेंडल पुर पटना में बैठक हुई । संघ के प्रधान महासचिव एवं बिहार राज्य सफाई मजदूर यूनियन के अध्यक्ष नन्द किशोर दास , मुन्ना कुमार राउत, कोषाध्यक्ष देवराज कुमार, संयुक्त सचिव दिलीप राउत कालेश्वर पासवान गंगा पासवान ,मो , जावेद, रंजन कुमार, एतवारी देवी आदि ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार व निगम प्रशासन के टालमटोल वादा खिलाफी एवं मजदूर विरोधी रवैए से निगम कर्मियों में आक्रोश व्यक्त है इसलिए अब संघर्ष के अलावा और कोई विकल्प नही है।