श्रीनाथजी की प्रतिमा स्थापित कर 9 दिवसीय श्री अष्ट सखी महोत्सव एवं ज्ञान का समापन

धीरज गुप्ता ।
गया। द भूप फाउंडेशन की ओर से शहीद रोड स्थित श्री गोपाल मंदिर में नौ दिवसीय श्री अष्ट सखी महोत्सव एवं यज्ञ का समापन शुक्रवार को हो गया। सह आयोजन बीते 2 जनवरी से चल रहा था।इस नौ दिवसीय महोत्सव में भगवान श्रीनाथजी के अष्ट सखियों की विशेष पूजा- अर्चना, हवन- यज्ञ,पूजन पंचामृत स्नान, दीपदान, अन्नकूट, भंडारा एवं राजभोग पूरे विधि विधान के साथ किया गया है।9 दिनों तक कथावाचक विवेक मिश्रा के मुखारविंद से संगीतमय राम कथा का रसपान श्रोताओं ने किया है।शुक्रवार को अंतिम दिन मंदिर परिसर में श्रीनाथजी के विग्रह रूप की पंचामृत स्नान कराकर विशेष पूजा अर्चना किया गया है। भगवान श्री कृष्ण के सखी यमुना महारानी की विधि विधान से पूजन कर अन्नकूट प्रसाद का भोग अर्पित किया गया है।
अमेरिका में प्रवासी भारतीय भूप फाउंडेशन के सचिव और मंदिर निर्माण समिति के संचालक अमित प्रकाश भूप ने बताया कि हमारे पूर्वजों के द्वारा 160 वर्ष पूर्व श्री गोपाल मंदिर की नींव रखी गई थी। जिसका पुनर्निर्माण कार्य चल रहा है मंदिर को नए रूप से विकसित करके श्रीनाथजी को स्थापित किया गया है। भगवान श्री कृष्णा के रूप में श्रीनाथजी हमारे आराध्य देवता हैं। नौ दिनों तक भगवान के आठ सखियों में ललित , चित्रलेखा , चंपक लता , तुंग विद्या , विशाखा , इंदुलेखा , रंग देवी ,सुदेवी एवं यमुना महारानी की विशेष पूजा-अर्चना कर हवन पूजन और राम कथा का आयोजन किया गया है।
हमारा मुख्य उद्देश्य है कि हिंदू समाज में सनातन धर्म संस्कृति का प्रचार प्रसार हो इसके लिए अमेरिका से चलकर इस धार्मिक आयोजन में हिस्सा ले रहे हैं यह सब प्रभु की कृपा से ही हो रही है। अमेरिका में रहकर सनातन धर्म के प्रति हमारी आस्था है। इस अवसर पर कल्पना भूप , अंजना मित्तल, छाया अग्रवाल,प्राण मित्तल, गौ सेविका संगीता सिन्हा सुमित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।