ठंड के प्रकोप व शीतलहर को देखते हुए पैगाम ए इंसानियत के सदस्यों ने शहर के विभिन्न स्थलों पर किया कंबल वितरण

विश्वनाथ आनंद
औरंगाबाद( बिहार )- औरंगाबाद जिले में पिछले तीन दिनों से ठंड एवं शीतलहर का प्रकोप लगातार जारी है। ऐसे में जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। हालांकि नगर परिषद द्वारा शहर के गांधी मैदान एवं सदर अस्पताल के समीप रैन बसेरे की व्यवस्था की गई है। फिर भी जानकारी के अभाव में कई लोग फुटपाथ पर ही रह रहे हैं। इनमें ठेला चालक और रिक्शा चालक शामिल है। जो सवारियों के इंतजार में शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर ठंड में खुले आसमान के नीचे नजर आ रहे हैं। इन रिक्शा चालकों एवं ठेके चालकों को ढूंढ ढूंढकर पैगाम ए इंसानियत के सदस्यों ने संस्था के जिलाध्यक्ष शाहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान के नेतृत्व में रविवार की मध्य रात्रि के बाद सोमवार के पूर्वाह्न दो बजे तक डीएम आवास के समीप,रमेश चौक के समीप राजा नारायण सिंह पार्क,ओवरब्रिज, नवाडीह रोड आदि जगहों पर ठेले एवं रिक्शा चालकों के बीच कम्बल का वितरण किया गया।
संस्था के सदस्यों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी इस कड़कती ठंड में कम्बल का वितरण किया जाए। ताकि जरूरतमंदों को ठंड से राहत मिल सके। हालांकि बढ़ती शीत लहर को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से फ्री नर्सरी क्लास से लेकर पांचवी क्लास तक शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया गया है यह प्रतिबंध 5 जनवरी का शुरु होकर 8 जनवरी तक रहेगी। औरंगाबाद जिला अध्यक्ष शाहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान ने बताया कि औरंगाबाद में 10 डिग्री सेल्सियस तापमान पहुंच गई है जिसके कारण काफी समस्या लोगों को हो रही है।