मात्र 4 मिनट में घटित हुई बादल हत्याकांड की पूरी घटना, सीसीटीवी फुटेज आया सामने

WhatsApp Image 2024-12-29 at 5.29.33 PM

DIWAKAR TIWARY.

सासाराम। बीते शुक्रवार की रात नगर निगम सासाराम के समीप एक निजी कैंपस में घटित हुई वारदात का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जो घटनास्थल से चंद कदम दूर शहर के मुख्य सड़क जीटी रोड का बताया जाता है। हालांकि इस फुटेज में यातायात डीएसपी आदिल बिलाल एवं युवकों के साथ हुई झड़प कैद नहीं हुई है लेकिन घटना के बाद यातायात डीएसपी का अपने वाहन से भागते एवं उनके पीछे दौड़ते युवकों की तस्वीर कैद हो गई है। बादल हत्याकांड में सामने आई इस सीसीटीवी फुटेज से साफ पता चलता है कि बीते शुक्रवार की रात घटित हुई बादल हत्याकांड की पूरी घटना मात्र 4 मिनट के अंदर घटित हुई है। मामले में रोहतास पुलिस अधीक्षक रोशन कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि एनएचआरसी की गाइडलाइन के अनुसार परिजनों एवं दंडाधिकारी की उपस्थिति में घटनास्थल से एफएसएल टीम द्वारा पूरा साक्ष्य संकलित किया गया है। इनक्वेस्ट रिपोर्ट भी तैयार कर लिया गया है तथा मेडिकल बोर्ड का गठन कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों वादी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है तथा एक पुलिस की तरफ से भी शराब बरामदगी को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

घटना के वक्त जो भी पुलिस कर्मी एवं पदाधिकारी मौजूद थे उनके हथियार को जप्त कर जांच के लिए भेज दिया गया है। वही कंट्रोल रूप से प्राप्त एक सीसीटीवी फुटेज का जिक्र करते हुए एसपी ने बताया कि पूरी घटना रात 10:35 से लेकर 10:39 के बीच घटित हुई है। कैमरे से पता चला है कि यातायात डीएसपी 10:35 पर रास्ते से गुजर रहे तभी एक ट्रक को देखकर वे रूकते हैं, और गली की तरफ जाते हैं। तीन मिनट बाद जब वे वापस आते हैं तो उनके पीछे कुछ लोग दौड़ते हुए आते हैं, और गाड़ी पर पत्थर भी फेंकते हैं। एसपी ने कहा कि घटनास्थल से यातायात डीएसपी के जाने के बाद ट्रक भी गायब हो जाता है। जिसको ट्रेस किया जा रहा है ताकि घटना के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सके। अभी तक घटनास्थल पर मौजूद कोई भी व्यक्ति सामने नहीं आया है तथा घटनास्थल से जप्त वाहनों के मालिकों को भी नोटिस भेज कर पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।