सामाजिक कार्यकर्ता हिमांशु शेखर ने आचार्य किशोर कुणाल के निधन होने पर किया संवेदना प्रकट

WhatsApp Image 2024-12-29 at 3.12.10 PM

विश्वनाथ आनंद .
टिकारी (गया )- पूर्व आईपीएस अधिकारी एवं महावीर मंदिर न्यास समिति के सचिव आचार्य किशोर कुणाल के आकस्मिक निधन की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई l किशोर कुणाल ने अपना संपूर्ण जीवन धर्म की स्थापना एवं जन कल्याण के लिए समर्पित कर दिया l उनके प्रयास से पटना जंक्शन के समीप महावीर मंदिर का निर्माण हुआ, एवं महावीर मंदिर की आय से उन्होंने बिहार में कैंसर अस्पताल सहित कई अस्पतालों का निर्माण कराया l बिहार धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में उन्होंने कई धार्मिक विवादों का त्वरित समाधान किया l

सामाजिक कार्यकर्ता हिमांशु शेखर ने कहा है कि उन्हें माँ तारा देवी के प्रति उनकी गहरी आस्था थी, एवं वे गृहस्थ जीवन में रहते हुए एक संत पुरुष थे l उनका निधन समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है l उनके निधन पर पूर्व जिला पार्षद सतेंद्र नारायण, हिमांशु शेखर, बृजमोहन शर्मा, बाल्मीकि प्रसाद, अबरार आलम, बेचन चंद्रवंशी सहित कई लोगों ने अपनी गहरी संवेदना प्रकट किया है l