अनुसूचित जाति जन जाति निवारण को लेकर एसडीओ ने किया बैठक दी गई कई जानकारियां

WhatsApp Image 2024-12-28 at 6.40.02 PM

CHANDAN MISHRA.

शेरघाटी।प्रखंड कार्यालय के सभागार भवन में शनिवार को अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण को लेकर अनुमंडल स्तरीय सतर्कता एवं अनुसरण समिति की बैठक एसडीओ की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मौजूद सदस्यों को एससी एसटी एक्ट के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया. एसडीओ ने कहा कि एससी एसटी एक्ट की आवाज को दबाया जाता है, तो वैसे पीड़ित एसडीओ के पास आकर अपनी शिकायत कर सकते हैं. अगर किसी एससी एसटी एक्ट के परिवार के लोगों की आपसी रंजिश में हत्या हो गई, तो जीविका चलाने में अक्षम उनकी विधवा एफआईआर कॉपी लेकर आवे, उस आवेदन को जिला स्तरीय कमीटी को भेज दिया जाएगा.

ताकि जीविका के लिए जिला स्तरीय टीम उसकी मदद कर सके.आपसी रंजिश के कारण हुई घटना के बाद भी थाना में मुकदमा दर्ज नहीं हो रहा हो तो अनुमंडल में आवेदन जमा कर सकते हैं. लेकिन यह ध्यान रहे केस गलत न हो. निर्दोष फंसाया नहीं जा रहा हो. इस मौके पर प्रखंड प्रमुख नरेश कुमार, उप मुख्य पार्षद तारकेश्वर उर्फ भोला चौधरी, जितेंद्र चौधरी के अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी अमल किशोर आदि मौजूद रहे.