टिकारी नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या -20 के सियानंदपुर वार्ड सभा का किया गया आयोजन- अजहर ईमाम

विश्वनाथ आनंद .
टिकारी (बिहार)- नगर परिषद टिकारी क्षेत्रान्तर्गत वार्ड संख्या- 20 के सियानंदपुर स्थित वार्ड सभा का आयोजन किया गया। जिसमें वार्ड से सम्बंधित समस्याओं पर परिचर्चा किया गया। वार्ड में योजनाओं का निर्माण हेतु पुल बनाने,नाली निर्माण करने,नाली मरम्मती करने व सोख्ता निर्माण कराए जाने का प्रस्ताव लाया गया। तथा कई योजनाओं का क्रियान्वयन हेतु स्थल का निरीक्षण भी किया गया।
बहुत जल्द ही प्राथमिकता के आधार पर योजनाओं का अगले माह में क्रियान्वयन हेतु अग्रतर करवाई शुरू हो जाएगी। उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए मुख्य पार्षद नगर परिषद टिकारी अजहर इमाम ने कहीं. उन्होंने जारी प्रेस विज्ञप्ति में आगे कहा आएगी कार्यक्रम के दौरान उपस्थित होने वालों में नगर परिषद टिकारी के वार्ड जमादार सतीश कुमार, पार्षद प्रतिनिधि-अमित वर्मा ,तौहीद आलम ,चंदन पासवान व स्थानीय लोग मौजूद रहे।