महात्मा ज्योतिबा फुले को राष्ट्रपिता का दर्जा दे केंद्र सरकार-विनय कुशवाहा
मनोज कुमार ।
महात्मा ज्योतिबा फुले का गया शहर के इंस्पेक्टर कॉलोनी में पुण्य तिथि मनाया गया । इस मौके पर महात्मा ज्योतिबा फुले क्रांतिकारी संघ के राष्ट्रीय संयोजक राजद नेता विनय कुशवाहा ने महान समाज सुधारक, नारी शिक्षा के जनक, छुआछूत, जात- पात, बाल विवाह सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ने वाले महात्मा ज्योतिबा फुले को राष्ट्रपिता का दर्जा दे केंद्र सरकार।विनय कुशवाहा ने कहा कि तरह से समाज के धर्म के ठेकेदारों द्वारा पिछड़े दलित कमजोर वर्ग के लोगों को पढ़ने लिखने की आजादी नहीं थी छुआछूत जाति पाति धर्म के आडंबर में लोगों को जीने की आजादी छीन लिया गया था उसे समय महात्मा ज्योतिबा फुले ने अपनी पत्नी सावित्रीबाई फुले को स्वयं पढ़ाकर देश का प्रथम महिला शिक्षिका बनाया था।
एवं बालिकाओं एवं महिलाओं को पढ़ने के लिए सबसे पहले स्कूल की स्थापना किया था और अपनी पत्नी सावित्रीबाई फुले को लड़कियों के पढ़ने के लिए आगे किया।आज हम लोग महात्मा ज्योतिबा फुले के पहले तैलचित्र पर माल्यार्पण कर यह शपथ लेते हैं कि 90% कमजोर लोगों की लड़ाई के लिए आगे बढ़कर काम करते रहेंगे।मौके पर सत्येंद्र प्रसाद सुमन,भंटा पासवान राजद नेता, पंकज कुमार,मो०मिस्टर उपस्थित थे।