प्लाईवुड चोरी मामले में दुकानदार का ड्राइवर समेत तीन गिरफ्तार, 245 पीस प्लाईवुड बरामद
दिवाकर तिवारी ।
सासाराम। नगर थाना क्षेत्र के माइको स्थित एक दुकान के गोदाम से बीते दिनों 15 लाख रुपए के प्लाईवुड एवं दरवाजा चोरी मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार करते हुए कुल 245 पीस प्लाईवुड बरामद कर लिया है। घटना का सूत्रधार दुकान मालिक का ड्राइवर हीं था, जिसने पुलिस के समक्ष अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है और इसकी निशानदेही पर चोरी का प्लाईवुड खरीदने के आरोप में दो दुकानदारों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले में गुरुवार को आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वन दिलीप कुमार ने बताया कि बीते सोमवार को हिन्दूस्तान ग्लास एण्ड होम डेकोर गोदाम के मालिक गौरव कुमार द्वारा शहर के माइको स्थित उनके गोदाम से कुल 15 लाख रुपए के प्लाईवुड एवं दरवाजा चोरी को लेकर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।
जिसको लेकर पुलिस ने तत्परता से अनुसंधान करते हुए आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और इसी आधार पर दुकान मालिक के वाहन चालक सोनू कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार सोनू द्वारा पुलिस के समक्ष घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए दो अन्य लोगों के शामिल होने की जानकारी दी गई थी, जिसमें तकिया बाजार समिति स्थित अम्मू प्लाई दुकान के मालिक अंकित कुमार उर्फ चंदन तथा नोखा बाजार स्थित शर्मा हार्डवेयर दुकान के मालिक संजय कुमार शामिल हैं। इन्हें भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और इनके पास से कुल 245 पीस प्लाईवुड भी पुलिस ने बरामद किया है। प्रेस वार्ता के दौरान नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।