विशाल वैकल्पिक राजनीतिक सम्मेलन का किया जा रहा आयोजन

मनोज कुमार,
स्वाभिमान पार्टी गया इकाई की ओर से गया के चंद्रशेखर जनता कॉलेज परिसर में दो दिवसीय दिनांक 21 और 22 12.2024 को 11:30 से 3:00 तक विशाल वैकल्पिक राजनीतिक सम्मेलन आयोजन किया जा रहा है। इस आशय की जानकारी स्वाभिमान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कौशलेंद्र नारायण ने पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान बताया। प्रेस वार्ता में पार्टी के अंजन गणेश, शिशुपाल कुमार, कपिलेश्वर पांडेय, राजेश गुप्ता, कृष्ण प्रसाद वश्यकियार, शव्या पांडे, गीता देवी व अन्य मौजूद थे। कौशलेंद्र नारायण ने बताया कि आज राजनीति केवल सत्ता हथियाने का साधन बन गई है। स्थापित राजनीतिक दलों में ना तो आंतरिक लोकतंत्र बचा है और ना ही लोक संस्कृति, पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता की उपेक्षा कर थैलीशाहो को प्राथमिकता दी जा रही है। जातिवाद घनघोर संप्रदायवादी, घोटालेबाज, आज के मुल्क के सरताज और नियामक बन बैठे हैं। उन्होंने बताया ऐसे में मुकदर्शक बने रहना अपराध होगा, इसलिए वैकल्पिक राजनीति के लिए वैकल्पिक राजनीतिक सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।