ग्रामीणों ने बिहार सरकार से मां तारा देवी मंदिर के पथ को सड़क मार्ग से जोड़ने का किया मांग

WhatsApp Image 2024-12-12 at 4.34.31 PM

विश्वनाथ आनंद ।
गया (बिहार )- केसपा के ग्रामीणों ने मां तारा देवी पथ को सड़क मार्ग से जोड़ने की मांग बिहार सरकार से किया है. बताते चलें कि सदियों में माँ तारा नगरी केसपा में संपर्क पथ के अभाव में गरुड़ पर बैठे भगवान विष्णु की दुर्लभ प्रतिमा लोगों की नजरों से ओझल रहा है l1872 में पहली बार ब्रिटिश इतिहासकार डेविड बेलगर ने इस प्रतिमा को लोगों के सामने लाया l 1925 में महान धर्मज्ञाता और यात्राकार राहुल संस्कृतायान से केसपा ग्राम का भ्रमण किया था, और ग्रामीणों को सभी प्रतिमाओं के वास्तविक स्वरुप से परिचित कराया l

बार -बार ख्याति प्राप्त इतिहासकारों और पुरातत्वविदों के समझाने के उपरांत ग्रामीण इनके वास्तविक स्वरुप को स्वीकार किए है l सदियों तक खेत में उपेक्षित पड़े रहने के उपरांत खेत के मालिक रामजीत शर्मा ने 2017 में एक मंदिर का निर्माण कराया , लेकिन मंदिर आने के लिए पगडंडियों का सहारा लेना पड़ता थाl आज यह मंदिर सड़क मार्ग से जुड़ गया है l कई ग्रामीणों ने स्वेच्छा से सड़क निर्माण के लिए अपनी भूमि का दान दिया l मंदिर के पुजारी प्रो अरुण शर्मा ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा है कि अब इस मंदिर में भक्तों की आवाजाही अधिक होगी l ग्रामीण हिमांशु शेखर ने कहा है कि इस सड़क को माँ तारा देवी मंदिर से जोड़ना चाहिए, जिससे पर्यटकों को गांव भ्रमण में आसानी होगीl