देव संस्कृति विश्वविद्यालय की छात्राओं ने पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय में लीं योग और जीवन प्रबंधन की कक्षाएं

WhatsApp Image 2024-12-12 at 4.33.41 PM

विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद( बिहार )- जिला मुख्यालय स्थित पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय अनुग्रह मध्य में आज देव संस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार से आई छात्राओं ने योग, ध्यान, प्राणायाम और जीवन प्रबंधन पर विशेष कक्षाएं आयोजित कीं। छात्राओं ने अपनी सामाजिक परिवीक्षा के तहत बच्चों को उनके सफल जीवन के लिए कई जीवन के टिप्स दिए। कार्यक्रम के बारे में विद्यालय के हेडमास्टर उदय कुमार सिंह ने बताया कि योग बच्चों के सर्वांगीण विकास में बहुत सहायक होता है। साथ ही सफल जीवन प्रबंधन हेतु से बच्चे अपने लक्ष्य को सरलता से साध सकते हैं।

कार्यक्रम का संचालन एम.एससी योग की छात्रा दीक्षा सिंह और बी.एससी योग की छात्राएं प्रणिता चौहान एवं प्रज्ञा बर्मिया ने किया। उन्होंने बच्चों को योगासन और प्राणायाम का महत्व समझाते हुए मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए इनका नियमित अभ्यास करने की प्रेरणा दी।विद्यालय के प्रधानाचार्य उदय कुमार सिंह ने इस पहल का स्वागत करते हुए आयोजन को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग दिया। कार्यक्रम के समन्वयक संतोष कुमार दुबे ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य सरकारी स्कूलों में और ग्रामीण क्षेत्र में योग और जीवन प्रबंधन के महत्व को प्रचारित करना है। संतोष दुबे ने हेडमास्टर उदय कुमार सिंह से प्राप्त सहयोग के प्रति आभार जताया।