शशि फाऊंडेशन पटना” के कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक एवं गीत संगीत की प्रस्तुति की गई

WhatsApp Image 2024-12-11 at 4.36.58 PM

मनोज कुमार ।

जिला प्रशासन गया, जिला बाल संरक्षण इकाई, गया (समाज कल्याण विभाग बिहार सरकार) के सौजन्य से” शशि फाऊंडेशन पटना” के कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक एवं गीत संगीत की प्रस्तुति की गई। जिसमें पोक्सो एक्ट, लिंग आधारित हिंसा, बाल विवाह एवं जिला बाल संरक्षण इकाई गया द्वारा संचालित कई तरह की योजनाओं के बारे में बताया गया।

साथ ही चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 एवं महिलाओं को लिंग आधारित हिंसा से बचाने के लिए लोगों को महिला हेल्प लाइन नंबर 181 के बारे में जोर शोर से बताया गया। आपको बता दें कि शेरघाटी क्षेत्र में कुल तीन जगह पर जैसे – प्रोजेक्ट कन्या विद्यालय शेरघाटी, एस एम एस जी कॉलेज शेरघाटी एवं थाना चौक शेरघाटी पर बहुत ही शानदार प्रस्तुति दी गई।