सफाई मजदूरों कि अधिकार सम्मेलन दिनांक

संवाददाता ।

1 , 12 , 2024 दिन रविवार, समय 11 बजे दिन से स्थान अम्बेडकर भवन शोध संस्थान दरोगा राय पथ पटना 1, 1 दैनिक कर्मियों कि सेवा स्थाई करण, 2 निजी करण ठेका प्रथा समाप्त कर सफाई मजदूरों कि स्थाई बहाली करो तथा सभी को बहाली आदेश दिया जाय । 3 सफाई मजदूरों से 6 घंटा काम करने का समय निर्धारित करें। 4 राज्य सफाई कर्मचारी आयोग का गठन करो । 5 कार्य करने के दौरान सफाई मजदूरों कि मृत्यु पर आश्रित को स्थाई नौकरी एवं 50 लाख रुपए मुआवजा दिया जाए । 6 जन संख्या एवं क्षेत्र के अधार पर सफाई मजदूरों, चतुर्थ श्रेणी कर्मियों कि पद सृजित करों । 7 नगर निगम सहित अन्य नगर निकाय के चतुर्थ श्रेणी कर्मियों कि समाप्त किया गया पद पुनर्जीवित कर रिक्त पदों को तत्काल भरा जाय ।

8 सेवा निवृत्त कर्मियों के बकाया राशि भुगतान किया जाय। 8 निजी एजेंसी कर्मियों कि हो रहे आर्थिक दोहन शोषण एवं मनमानी पर रोक लगाई जाए । 9 सम्मान काम के सम्मान वेतन भुगतान करें। आयोजक पटना नगर निगम चतुर्थवर्गीय कर्मचारी महासंघ बिहार एवं अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस बिहार । आप का जुझारू एवं संघर्ष शिल नेता नन्द किशोर दास प्रधान महासचिव पटना नगर निगम चतुर्थवर्गीय कर्मचारी महासंघ सह बिहार प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस।