कूच बिहार: बिहार और झारखंड की टीमों ने किया जमकर अभ्यास
संवाददाता ।
पटना: स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम में 20 से 23 नवंबर तक चलने वाली कूच बिहार ट्रॉफी मैच की पूरी तैयारी हो गई है। मैच से एक दिन पहले मंगलवार को स्टेडियम के प्रेक्टिस विकेट पर दोनों टीमों ने जाम कर अभ्यास किया। इस मैच के सफल संचालन के लिए बीसीसीआई से मैच रेफरी एन अर्जुन यादव, अंपायर धर्मेश कुमार भारद्वाज, मिलिंद भट्ट पटना पहुँच चुके है। इस मैच के लिए सिनीयर विडियो एनालिस्ट अभिषेक यादव, वीडियो एनालिस्ट मृत्युंजय शर्मा, ऑनलाइन स्कोरर नितेश कुमार, मैनुअल स्कोरर अभिनव कुमार की नियुक्ति की गई है। इस मैच के ए सी एल यू अजीत पांडे तथा सहायक अंपायर राजीव नन्दन सिंह होंगे। दोनों टीमों ने मोइनुल हक स्टेडियम में बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण का जम कर अभ्यास किया।
दोनों टीम इस प्रकार है:
बिहार टीम: मो आलम-कप्तान, अदित्या सिन्हा, गौतम कुमार, पृथ्वी राज, अनुभव सिंह, पार्थ, मो तौफीक-विकेटकीपर, आयुष राज- विकेटकीपर, वासुदेव प्रसाद सिंह-उप कप्तान, कुमार तेजश्वी यादव, अभिषेक कुमार, सत्यम कुमार, सुमन कुमार, बादल कुमार, अगस्त्या, नितेश गुल्ली, अदित्या राज, सूर्यम राज, शाश्वत गिरि, आयुष कुमार सिंह, दीपेश कुमार गुप्ता, आरव झा।स्पोर्ट स्टाफ: संजय कुमार-कोच, मो. रहमतुल्लाह-सहायक कोच, मो शहवाज़ अहमद खान -फिजिओ, अभिषेक कुमार –ट्रेनर, मनीष आनंद-मैनेजर।
झारखंड टीम: ब्रजेश दत्ता-कप्तान, तनिश चौबे-उप कप्तान, वत्शल तिवारी, चैतन्य बीर, कृष शर्मा, विवेक कुमार, सेंतु कुमार यादव, लक्ष्य कौशिक, विभु कुमार, गौरव कुमार, प्रिंस मिश्रा, ईशान ओम, रायन सापकोटा, शिवांश, आयुष कुमार, रोहित कुमार,
स्पोर्ट स्टाफ: इशांक जग्गी-हेड कोच, सन्नी गुप्ता-कोच, शाबीर हुसैन-कोच, रंचल चौधरी-फिजिओ, राजेश कुमार-ट्रेनर, उमेश कुमार पाठक-मैनेजर,
रूपक कुमार-लाइजनिंग ऑफिसर,