जोगियामारण पंचायत से निर्विरोध पैक्स अध्यक्ष चयनित हुए अमरेंद्र प्रसाद सिंह,दो प्रत्याशियों ने नामांकन लिया वापस

संतोष कुमार ।

प्रखण्ड क्षेत्र में आगामी 26 नवंबर को पैक्स के पहले चरण का चुनाव है।चुनाव को लेकर प्रशासन द्वारा सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है।वहीं मंगलवार को नामांकन वापसी का अंतिम दिन था।इस दौरान जोगियामारण पंचायत के पैक्स अध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशियों अमरेंद्र प्रसाद सिंह,विजय चौधरी एवं प्रमिला देवी ने अपना नामांकन अपने-अपने समर्थकों के साथ बड़े ही धूमधाम के साथ करवाया था।वहीं जोगियामारण पंचायत से पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशी रहे विजय चौधरी और प्रमिला देवी ने अपना-अपना नामांकन वापस ले लिया।प्रत्याशी रहे विजय चौधरी और प्रमिला देवी के नामांकन वापस लिए जाने के बाद जोगियामारण पंचायत के निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष अमरेंद्र प्रसाद सिंह उर्फ टन्नु सिंह निर्विरोध रूप से पुनः पैक्स अध्यक्ष पद के लिए चयनित हुए।वहीं चौथे बार पैक्स अध्यक्ष पद पर चयनित हुए अमरेंद्र प्रसाद सिंह के समर्थकों में काफी खुशी का माहौल है।

वहीं निर्विरोध चयनित हुए पैक्स अध्यक्ष को प्रमाण पत्र लेने के लिए 26 नवंबर तक इंतजार करना पड़ेगा।बताते चलें कि प्रखण्ड क्षेत्र में नगर पंचायत एवं 15 ग्राम पंचायतों में पैक्स अध्यक्ष पद के लिए 52 लोग एवं सदस्य पद के लिए 177 लोगों ने नामांकन करवाया था।जिसमें जोगियामारण पंचायत से दो लोगों के नामांकन वापस लेने के बाद पैक्स अध्यक्ष पद के लिए 50 प्रत्याशियों में नगर पंचयात से 5,लेंगुरा से 3,अंधरबारी से 3,अमावां पश्चिमी से 6,रजौली पश्चिमी से 3,मुरहेना से 2,अमावां पूर्वी से 2,सवैयाटांड़ से 2,फरका बुजुर्ग से 2,बहादुरपुर से 4,रजौली पूर्वी से 3,चितरकोली से 4,सिरोडाबर से 3,हरदिया से 3 एवं धमनी से 4 लोगों के भाग्य का फैसला मतदाता 26 नवंबर को मतदान के दिन करेंगे।वहीं बीडीओ संजीव झा ने बताया कि सभी पैक्स अध्यक्ष एवं सदस्य प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह दे दिया गया है।प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह मिलने के बाद वे अपने-अपने क्षेत्र में मतदाताओं के बीच प्रचार प्रसार करने में जुट गए हैं।