कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में हरियाणा से हारा बिहार
संवाददाता ।
पटना, कर्नल सीके नायडू अंडर-23 मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट में मेजबान हरियाणा ने बिहार को पारी व 238 रन से हराया। गुरुग्राम क्रिकेट ग्राउंड, सुल्तानपुर में पहले फेज के अपने अंतिम व चौथे मुकाबले में बिहार ने अपनी पहली पारी में 117 रन जबकि दूसरी पारी में 143 रन बनाये। हरियाणा ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 498 रन का स्कोर खड़ा किया था।खेल के तीसरे दिन बिहार ने दूसरे दिन के 2 विकेट पर 40 रन से आगे खेलना शुरू किया और 103 रन जोड़ कर सभी 8 विकेट खो दिये यानी पूरी टीम 40.3 ओवर में 143 रन पर ऑल आउट हो गई। बिहार की ओर सर्वाधिक 30 रन मनीष कुमार ने बनाया जबकि अनूप कुमार ने नाबाद 21 रन की पारी खेली।बिहार की ओर से दूसरी पारी में अनिमेष कुमार ने 10, प्रशांत कुमार ने 9, अंकित राज ने 14, दीपक ने 5, शशांक उपाध्याय ने 7, कनिष्क कोस्तुभ ने 3, सूरज कश्यप ने 18, अनूप कुमार ने नाबाद 21, मनीष कुमार ने 30, हर्ष नंदा ने 6 और मोहम्मद इजहार ने 9 रन बनाये।हरियाणा की ओर से पीयूष दाहिया ने 25 रन देकर 1, अनूज ठकराल ने 47 रन देकर 3, पार्थ वत्स ने 27 रन देकर 2, दक्ष कमरा ने 21 रन देकर 2 विकेट चटकाये।
दूसरे चरण में बिहार पहला मुकाबला 25 जनवरी से मुंबई के खिलाफ और 1 फरवरी से झारखंड के खिलाफ खेलेगा।तो वही झारखंड अंडर-19 की टीम पटना एयरपोर्ट पर आ चुकी जिनका स्वागत लाइज़नर ऑफिसर राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी रूपक कुमार ने गुलदस्ता देकर किया साथ में बिहार कैबिनेट के प्रोटोकॉल ऑफिसर राजीव कुमार कर्ण मैजूद थे।