मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम को लेकर एडीएम ने कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा, कई दिशा निर्देश जारी

दिवाकर तिवारी ।

सासाराम। रोहतास जिले के करगहर प्रखंड अंतर्गत कुसहीं गांव में आगामी 19 नवंबर को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के होने वाले संभावित कार्यक्रम को देखते हुए जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। एडीएम चन्द्रशेखर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में अधिकारियों का एक दल रविवार को करगहर प्रखंड के कुसहीं गांव पहुंचा, जहां कार्यक्रम स्थल का बारीकी से जायजा लेते हुए एडीएम ने संबंधित अधिकारियों को कई दिशा निर्देश जारी किए।इस संदर्भ में जानकारी देते हुए जिला उघोग पदाधिकारी सह जिला सूचना जन संपर्क पदाधिकारी आशिष रंजन ने बताया कि आगामी 19 नवंबर को करगहर प्रखंड के कुसहींं गांव में स्वर्गीय रामायण राय की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक कार्यक्रम प्रस्तावित है। जिसको लेकर एडीएम चंद्रशेखर प्रसाद सिंह की मौजूदगी में अधिकारियों की एक टीम द्वारा कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया गया है तथा सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी कई बिंदुओं पर जांच की गई है। उन्होंने बताया कि फिलहाल मुख्यमंत्री का कार्यक्रम स्वर्गीय रामायण राय की प्रतिमा स्थल पर हीं प्रस्तावित है और कार्यक्रम की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त विजय कुमार पांडे, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, सदर अनुमंडल पदाधिकारी आशुतोष रंजन, जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय सहित विभिन्न विभागों के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज

करगहर विधानसभा क्षेत्र के कुसहीं गांव में मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम ने जिले के राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज कर दी है। एक तरफ जहां मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए कार्यक्रम स्थल तक जाने वाली सड़कों की मरम्मती, पेड़ पौधों की छंटाई सहित आसपास के विद्यालयों की रंगाई-पुताई हो रही है वहीं दूसरी ओर राजनीतिक गलियारों में इसको लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। कोई इसे आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट की दावेदारी से जोड़कर देख रहा है तो कोई इसे महज राजनीतिक सुचिता से महिमा मंडित कर रहा है। बता दें कि स्वर्गीय रामायण राय बेतिया जिले के वर्तमान जिलाधिकारी दिनेश राय के पिता है और दिनेश राय पूर्व में मुख्यमंत्री के आप्त सचिव भी रह चुके हैं।

You may have missed