उत्तर प्रदेश के झाँसी अस्पताल में 10 नवजात शिशुओं को जल कर मरने की हृदय विदारक घटना के सम्पूर्ण देशवासि मर्माहत -कॉंग्रेस
विश्वनाथ आनंद ।
गया( बिहार)-उत्तर प्रदेश के झाँसी मेडिकल कॉलेज के शिशु वार्ड में आग लगने से 10 नवजात की मौत , कई घायल होने की हृदय विदारक घटाना पर गहरी सम्वेदना व्यक्त करते हुए, इश्वर से प्रार्थना किया कि उनके परिजनों को सहन शक्ति प्रदान करे।शोक व्यक्त करने वालों में बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, अमित कुमार सिंह उर्फ रिंकू सिंह, दामोदर गोस्वामी, शिव कुमार चौरसिया,
श्रीकांत शर्मा, धर्मेंद्र कुमार निराला, विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार, युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, मोहम्मद शमीम आलम, उज्ज्वल कुमार, आयुष सेठ, नंदलाल यादव आदि ने गया के स्थानीय चौक स्थित इंदिरा गांधी प्रतिमा स्थल प्रांगण मे कैंडील जलाकर ,गहरी संवेदना व्यक्त किया।नेताओं ने कहा कि मीडिया के माध्यम से जो बातें सामने आ रही है कि उस शिशु वार्ड में आग लगने पर सेफ्टी अलार्म का नहीं बजाना आदि कुव्यवस्था को दुरुस्त करने की नितांत आवश्यता है।नेताओं ने केंद्र एवं उत्तर प्रदेश सरकार से मृतकों के परिजनों को 25, 25 लाख तथा घायलों को 10, 10 लाख मुआवजा देने की मांग किया है।