वजीरगंज प्रखंड के कढौना गांव निवासी सह पूर्व पैक्स के सदस्य शैलेश कुमार उर्फ सतीश सिंह ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर सौंपा आवेदन
मनोज कुमार ।
गया। गया जिले के वजीरगंज प्रखंड के कढौना गांव निवासी सह पूर्व पैक्स के सदस्य शैलेश कुमार उर्फ सतीश सिंह ने गया समाहरणालय कार्यालय पहुंच कर जिलाधिकारी से मुलाकात कर आवेदन पत्र देकर अवगत कराया है कि वजीरगंज प्रखंड के घुरियावां पैक्स में 1200 से अधिक किसानों का नाम काट दिया गया है। जिन किसानों का नाम काटा गया है वह सभी लोग भी पैक्स में सदस्य थे।
उन्होंने आवेदन पत्र में लिखा कि 2014 से 2019 में 3500 से अधिक वोटर लिस्ट में नाम में था, जो सभी किसानों ने वोट किया था। लेकिन आज 2024 में वोटर लिस्ट के प्रकाशन में जो नाम दिया गया है उसमे मात्र 2592 वोटर का ही है। इसमें लगभग 1200 से अधिक वोटरों का नाम काट दिया गया है। यहां के पैक्स अध्यक्ष इतना डरे और सहमे है कि पंचायत में उन्होंने कोई काम नहीं किया।सहकारिता विभाग के तरफ से खेतों का जुताई करने के लिए ट्रैक्टर को भी दिया गया लेकिन किसानों का आज तक नहीं मुहैया कराया गया। पैक्स अध्यक्ष के द्वारा किसानों के हितों में कोई भी काम नहीं किया गया है। पैक्स अध्यक्ष के द्वारा किसी के बहकावे में आकर ही यह सभी किसानों का नाम काट चुके हैं। जिलाधिकारी से मांग करते हैं कि जितने भी किसानों का पैक्स अध्यक्ष के द्वारा नाम काटा गया है वह सभी किसानों का नाम जोड़ा जाए और सभी योजनाओं का भी लाभ दिलाया जाए।