माता महागौरी की पूजा अर्चना करने के लिए अष्टमी के दिन भक्तों श्रद्धालुओं का उमड़ी भीड़

विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद (बिहार)- बिहार के औरंगाबाद में महा अष्टमी के दिन माता महागौरी की पूजा अर्चना करने के लिए भक्तों, श्रद्धालुओं की भीड़ मठ मंदिरों एवं चौक चौराहों पर बने माता गौरी की प्रतिमा को करने हेतु भीड़ उमड़ी. जिसमें महिला बच्चे एवं युवाओं को देखा गया. औरंगाबाद के दुर्गा स्थान, साई मंदिर दुर्गा स्थान, करमा रोड, चित्रगुप्त नगर क्लब रोड, सत्येंद्र नगर, महाराजगंज रोड सहित दर्जनों स्थानों पर माता दुर्गा की प्रतिमा स्थापित किया गया है. वहीं दूसरी तरफ सभी स्थानों को रंगीन वोल्वो एवं रंगीन कागजों से सजाया सावरा गया है जो आकर्षण का केंद्र बन चुका है. श्रद्धालुओं एवं भक्तों का कहना है कि महा अष्टमी के दिन माता महागौरी की पूजा अर्चना करने से सभी मनोवांछित कामनाएं पूरा होती है. औरंगाबाद समाहरणालय के सहायक प्रशासी पदाधिकारी सह ब्लॉक मोड तेलिया पोखर निवासी विनय कुमार सिंह ने मीडिया से खास बातचीत के दौरान कहा कि हिंदुओं का महापर्व दशहरा है.

वही भक्तों श्रद्धालु महा अष्टमी के दिन महागौरी की पूजा करते हैं. जिससे सभी मनोवांछित फल माता महागौरी के द्वारा भक्तों श्रद्धालुओं को प्राप्त होता है. उन्होंने कहा कि औरंगाबाद के चौक चौराहों पर स्थापित दुर्गा प्रतिमा को अनुभवी कलाकारों द्वारा सजाया संवारा गया है. जो आकर्षण का केंद्र बन चुका है. उन्होंने कहा कि मैं स्वयं नवरात्र की पूजा कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष शहर में माता महागौरी की दर्शन करने एवं पूजा अर्चना करने के लिए भक्तों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है. जिला प्रशासन ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से चौक चौराहों पर पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति किया है. वहीं पुलिस की गस्ती शहरों में की जा रही है. ताकि किसी भी प्रकार की श्रद्धालुओं भक्तों को कठिनाई का सामना करना ना पड़ सके.

You may have missed