रावण दहन गांधी मैदान संबंधित ट्रैफिक प्लान
मनोज कुमार ।
गया, दुर्गापूजा-2024 के विजय दशमी (रावण वध) दिनांक-12.10.2024 को मनाया जाएगा। इस अवसर पर गया शहर के गाँधी मैदान में भव्य स्तर पर रावण वध कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है, जिसमें शहर एवं आस-पास के गांवों तथा दुर-दराज के देहाती क्षेत्रों से काफी संख्या में दर्शकों का भीड़ लगता है। साथ ही उक्त कार्यक्रम समाप्ती के उपरान्त भीड़ अचानक एका-एक गाँधी मैदान से बाहर निकलते हैं। अतएव उक्त तिथि को गाँधी मैदान में आयोजित (रावण वध) कार्यक्रम के एक (01) घण्टे पुर्व से समाप्ती तक निम्नांकित स्थानों को चिन्हित करते हुए यातायात प्लान तैयार की जो निम्नवत है:-
रावण वध कार्यक्रम दिनांक-12.10.2024 को समय 16:00 से कार्यक्रम समाप्ती तक का यातायात प्लान:-
◆ क. परिचालन वर्जित मार्ग का प्लान।
1. काशीनाथ मोड़ से गाँधी मैदान की ओर जाने वाली सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन पूर्णतः वर्जित रहेगा।
2. जिला पदाधिकारी आवास (सुधा डेयरी बुथ) से गेवाल बिगहा मोड़ की ओर जाने वाली सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन पूर्णतः वर्जित रहेगा।
3. जे०पी० झरणा से गाँधी मैदान, गेवाल बिगहा मोड़ एवं काशीनाथ मोड़ की ओर जाने वाली सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन पूर्णतः वर्जित रहेगा।
4. समाहरणालय गोलम्बर से काशिनाथ मोड़ की ओर जाने वाली सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन पूर्णतः वर्जित रहेगा।
5. गेवाल बिगहा मोड़ से हरिदास सेमीनरी, महारानी पेट्रोल पम्प के पास से होते हुए काशीनाथ मोड़ की ओर जाने वाली सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन पूर्णतः वर्जित रहेगा।
◆ ख. वैकल्पिक मार्गः-
1. गया रेलवे स्टेशन से सिकड़िया मोड़ः- रेलवे स्टेशन बाटा मोड़ स्वराजपुरी रोड नगमतिया मोड़ से दहिने मुड़कर रेलवे अस्पताल होते हुए अपने गन्तव्य को जाएंगे।
2. गया रेलवे स्टेशन से घुघड़ी टॉड़ बाईपास की ओर जाने वाली गाड़ियां रेलवे स्टेशन मोड़ स्वराजपुरी रोड काशीनाथ मोड़ से वाएं मुड़कर समाहरणालय गोलम्बर तालाब मोड़ राजन्द्र आश्रम / कोयरी बाड़ी होकर जाएंगे। यह मार्ग वन-वे रहेगा।
3. सिकड़िया मोड़ से रेलवे स्टेशनः गया कॉलेज मोड पदाधिकारी आवास (सुधा डेयरी बुथ) से वाएं मुड़कर आशा सिंह मोड़ अथवा जिला अतिथि गृह मिर्जा गालीब डेल्हा पुल / रेलवे अस्पताल होते हुए जाएंगे।
4. चॉद चौरा, शहमीर तकिया मुन्नी मस्जिद की ओर से सिकड़िया मोड़ / रेलवे स्टेशनः- गेवाल बिगहा मोड़ जिला पदाधिकारी आवास (सुधा डेयरी बुथ) होते हुए अपने गन्तव्य को जाएंगे, जो वन-वे रहेगा।
◆ ग. पार्किंग स्थल-
उक्त कार्यक्रम के अवसर पर आये दर्शकों के दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों का पर्किंग स्थल निम्नवत है:-
1. गया रेलवे स्टेशन परिसर ।
2. हादी हासमी स्कूल स्वराजपुरी रोड गया।
3. जिला स्कूल, गया।
4. गया खेल परिसर का मैदान ।
◆ घ. बेरीकेटिंग (ड्रॉप गेट) –
1. काशीनाथ मोड़ पर समाहरणालय गोलम्बर की ओर से आने वाली रोड में।
2. काशीनाथ मोड़ ए०पी०आर०, चर्च गेट एवं गाँधी मैदान की ओर जाने वाली रोड में।
3. आई०एम०ए० हॉल की ओर जाने वाली रोड मोड़ पर।
4. जे०पी० झरणा के पास मिर्जा गालिब कॉलेज की ओर से आने वाली रोड में।
5. बिसार तालाब रोड मोड़ पर (बिजली आफिस के सामने)।
6. जिला पदाधिकारी आवास (सुधा डेयरी बुथ के बाद) गेवाल बिगहा मोड़ की ओर जाने वाली रोड में।
7. मुन्नी मस्जिद की ओर से आने वाली मोड़ के आगे महारानी पेट्रौल पम्प की ओर जाने वाली रोड में।