जदयू के वरिष्ठ नेता सह घोसी विधान सभा प्रभारी अरुण कुमार राव ने रतन टाटा के निधन पर किया संवेदना प्रकट
विश्वनाथ आनंद ।
गया (बिहार )-जदयू के वरिष्ठ नेता सह घोसी विधानसभा प्रभारी अरुण कुमार राव ने रतन टाटा के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए संवेदना प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि भारत के महान उद्योगपति जीवन का एक युग का अंत हो गया। वे न केवल भारतीय उद्योग जगत के पथप्रदर्शक थे, बल्कि उनकी सादगी, परोपकार और विनम्रता ने उन्हें एक आदर्श इंसान भी बनाया। उनका जीवन हमें यह सिखाता है कि व्यवसाय केवल लाभ कमाने का जरिया नहीं, बल्कि समाज की सेवा करने का एक माध्यम भी हो सकता है।
उन्होंने अपनी दूरदृष्टि से देश और समाज के विकास में जो योगदान दिया, वह अनमोल है रतन टाटा ने हर कदम पर न केवल उद्योग को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया, बल्कि जरूरतमंदों के लिए अपने हाथ हमेशा बढ़ाए रखे। उनके विचार, उनके सिद्धांत और उनकी उदारता हमें सदैव प्रेरित करती रहेगी। उनकी इस अमूल्य विरासत को हम कभी नहीं भूल सकते।