औरंगाबाद के पूर्व डीएम व वर्तमान में पर्यावरण हरियाली बिहार सरकार के अपर सचिव कंवल तनुज़ का मनाया गया 42वां जन्मदिन

-डिस्कस विथ डीएम एवं यूट्यूब के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षा की निशुल्क तैयारी कराकर सैकड़ों युवाओं के कैरियर बनाने वाले आईएएस हैं कंवल तनुज.
-पूर्व डीएम के जन्मदिन पर सदर अस्पताल में फल वितरण कार्यक्रम किया गया.
विश्वनाथ आनंद .
औरंगाबाद (बिहार) : -औरंगाबाद के पूर्व डीएम व वर्तमान में पर्यावरण हरियाली बिहार सरकार के अपर सचिव कंवल तनुज़ के 42वां जन्मदिन मनाया गया। सदर अस्पताल में मरीजों के बीच दूध, ब्रेड व फल वितरण भी किया गया। उपस्थित लोग ने कंवल तनुज के दीर्घायु की कामना की गई। कांग्रेस नेता मो. शाहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान ने कहा कि पूर्व डीएम जब तक औरंगाबाद में डीएम के पद पर रहे तो उन्होंने इस जिला के विकास में अहम भूमिका निभाई है। वह हमेशा शांति सौहार्द की बात करते थे। उनके कार्यकाल में शहर में हर पर्व शांति सौहार्द से मनाया गया। उनका प्यार ही ऐसा है कि औरंगाबाद के लोग न भूल पाए हैं और न भुलेंगे।

यहां से तबादला होने के बाद भी कवंल तनुज यहां के लोगों पर ध्यान रखते हैं एवं कोई भी मुश्किल समय आए, यहां के लोग के लिए खड़े रहते हैं। जिले के रफीगंज के प्राथमिक स्कूल से प्रिंसिपल द्वारा महिला रसोइया को दलित और विधवा कहकर हटाने की जानकारी मिलते ही पूर्व डीएम खुद स्कूल पहुंचे और महिला के हाथ का खाना खाया था। उन्होंने महिला रसोइया को बहाल करते हुए प्रिंसिपल को भी निलंबित करने के आदेश जारी करते हुए पूर्व डीएम के द्वारा की यह कर्तव्यनिष्ठा काफी चर्चा का विषय बनी थी। पूर्व डीएम के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इनके कार्यकाल में जिले का चहुमुखी विकास हुआ था। कई ऐसी योजनाओं की शुरुआत की थी। आने वाले दिनों में जिले के लिए मील का पत्थर साबित हुआ। इनके कर्तव्यनिष्ठा के कारण ही योजनाओं में गति आई थी और समय से कई योजना पूर्ण भी हो गई थी निश्चित ही इनका कार्यकाल जिले के लिए स्वर्णिम रहा था। जिले के युवा और उनके फैंस ने उन्हें बधाई दी। अली गौहर खान, मोहम्मद सैफी, नंदू कुमार, पंचम कुमार, रमेश कुमार, मो. मोनू, बाबी कुमारी, अमन खान, टीका खान, मो. बंटी, राहुल कुमार, मो. अबरार, मो. शहाबुद्दीन उर्फ नन्हे, लक्ष्मण सिंह, भोलू खान, संतोष कुमार सहित मौजूद रहे।