औरंगाबाद के दुर्गा मंदिर सहित मठ मंदिरों में भव्य तरीके से महा आरती का किया गया आयोजन
विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद( बिहार)- बिहार के औरंगाबाद स्थित दुर्गा मंदिर सहित मठ मंदिरों में भक्तों श्रद्धालुओं ने भव्य तरीके से महा आरती का कार्यक्रम किया. जिसमें महिलाएं पुरुष एवं बच्चों ने मां दुर्गा की आरती गाते हुए घी का दीपक जलाकर पूजा अर्चना किया. हालांकि रंगीन बल्बों एवं कागजों से पूरा शहर पट चुका है.
तो दूसरी तरफ ध्वनि विस्तारक यंत्र भी लगाए गए हैं, ध्वनि विस्तारक यंत्र से निकली मंत्रों की ध्वनि ध्वनि से पूरा वातावरण भक्तिमय डूब चुका है. भक्त श्रीमती सुधा आनंद ने मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि आज के दिन माता कालरात्रि का पूजा ललाट के ध्यान कर किया जाता है. इस तरह की पूजा करने से शत्रुओं का नाश, कृत्य बाधा दूर कर साधक को सुख, शांति प्रदान कर मोक्ष देती है.