डांडिया भारतीय संस्कृति एवं शक्ति पर विजय का प्रतीक है
विशाल वैभव ।
CBSE board New Delhi से RPS PUBLIC SCHOOL के मान्यता मिलने एवं नवरात्रि के शुभ अवसर पर विद्यालय के संस्थापक सह Chairman भारत सिंह सहयोगी एवं प्रबंधक कमलेश कुमार सिंह संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर भव्य आयोजन का उद्घाटन किए। जबकि कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के सचिव सह secretary ई० सुबोध कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर संस्थापक भरत सिंह सहयोगी ने कहा कि डांडिया भारतीय संस्कृति एवं शक्ति पर विजय का प्रतीक है।
साथ साथ बच्चों में इस कार्यक्रम करने का मुख्य उपदेश धर्म के प्रति जागरूक करना एवं CBSE Board New Delhi से मान्यता मिला। विद्यालय के प्रबंधक कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि 52 गांव तापा और शहर के बीचो बीच RPS PUBLIC SCHOOL प्रकृति के गोद में बस हुआ है जो मान्यता प्राप्त है। जिसमें बच्चो का नामांकन शुल्क और स्कूल के अपेक्षा बहुत कम है। विद्यालय के secretary ई० सुबोध कुमार सिंह बच्चों के भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि मान्यता मिलते ही बच्चो में उत्साहवर्धन हुआ है। साथ ही साथ इस क्षेत्र के बच्चों का सपना साकार हुआ है।