बालिका वर्ग का फाईनल मैच 11.00 बजे से पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग में होगा
विशाल वैभव ।
जिला खेल पदाधिकारी, कार्यालय पटना
खेल भवन-सह-व्यायामशाला, बाजार समिति रोड, राजेन्द्र नगर, पटना – 800 016
बालक वर्ग का फाईनल पटना और मुजफ्फरपुर के बीच
बालिका वर्ग का फाईनल पटना और पूर्णियाँ के बीच
राज्य स्तरीय मेजर ध्यानचंद हाॅकी प्रतियोगिता
बालक वर्ग में मुजफ्फरपुर के अमरेन्द्र कुमार ने 6, पटना के रंजन कुमार ने 3 गोल किया
बालिका वर्ग में पटना की खुशी कुमारी ने 4, भोजपुर की रूनझुन ने 3 गोल किया
पटना, 08.10.2024। राज्य स्तरीय मेजर ध्यानचंद अंडर-17 हाॅकी प्रतियोगिता के बालक वर्ग का खिताबी मुकाबला मुजफ्फरपुर और पटना तथा बालिका वर्ग में पूर्णियाँ और पटना के बीच बुधवार (09.10.2024) को खेला जायेगा।
खेल विभाग, बिहार तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तत्वावधान में जिला प्रशासन, पटना द्वारा आयोजित तीन दिवसीय प्रतियोगिता में मंगलवार को बालक वर्ग के पहले सेमी फाईनल में पटना ने भोजपुर को 4-1 से हराकर फाईनल में जगह बनायी। रंजन कुमार के हैट्रिक गोल (14वें, 19वें एवं 28वें मिनट में) से पहले हाफ में पटना की टीम 3-0 से बढ़त बना ली। मध्यान्तर के बाद दूसरे मिनट में ही भोजपुर के शिवम कुमार ने शानदार फील्ड गोल करते हुए स्कोर 3-1 किया। मगर पटना के आर्यन ने मैच के 52वें मिनट में गोल कर निर्णायक बढ़त बनाते हुए पटना टीम को 4-1 से जीत दिलायी।
बालक वर्ग के दूसरे सेमी फाईनल में मुजफ्फरपुर ने सिवान को रौंदते हुए 9-0 से फाईनल में जगह बनायी। मैच के प्रारम्भ होते ही मुजफ्फरपुर टीम को पहला पेनाल्टी काॅर्नर मिला, जिसे अमरेन्द्र कुमार सिंह ने गोल में परिवत्र्तित किया। कुछ ही क्षण के बाद अमरेन्द्र ने शानदार फील्ड गोल करते हुए अपनी टीम को 2-0 से बढ़त दिलायी। मैच के अठाहरवें मिनट में सुरज कुमार ने बढ़त को 3-0 कर दिया। मुजफ्फरपुर के अमरेन्द्र ने 37वें और 35वें मिनट में 2 गोल कर अपनी टीम को 5-0 से बढ़त दिला दी। मध्यान्तर के बाद मुजफ्फरपुर टीम एक बार पुनः आक्रमक रूख दिखाते हुए अमरेन्द्र ने 2 और गोल कर अपनी टीम को निर्णायक बढ़त दिला दी। मैच समाप्ति के अंतिम पाँच मिनट में सुरज एवं छोटु ने एक-एक गोल कर अपनी टीम को 9-0 से जीत दिला दी।
बालिका वर्ग के पहले सेमी फाईनल में पटना की खुशी कुमारी के 4 गोल की बदौलत सिवान को एकतरफा मुकाबले में 7-1 से शिकस्त देकर फाईनल में जगह बनायी। पटना की बालिकाओं ने मैच के शुरू होते ही सिवान के गोल पोस्ट पर लगातार हमले किए। मैच के चैथे मिनट में पटना को मिले पेनाल्टी काॅर्नर को सिद्धि ने गोल में परिवत्र्तित कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलायी। तीन मिनट बाद ही अकांक्षा यादव ने खुशी कुमारी के एक बेहतरीन पास की बदौलत फील्ड गोल कर अपनी टीम को 2-0 से बढ़त दिला दी। सिवान की खुशी कुमारी ने 20वें मिनट में गोल कर स्कोर 2-1 किया। मगर खुशी कुमारी के तीन गोल (28वें, 29वें मिनट एवं 49वें मिनट) एवं ऋषु (25वें मिनट) तथा सिद्धि ने (48वें मिनट) के एक-एक गोल से पटना टीम 7-1 से जीत दर्ज कर फाईनल में पहुँची।
बालिका वर्ग के दूसरे सेमी फाईनल में भोजपुर ने पूर्णियाँ को एकतरफा मुकाबले में 6-0 से हराकर फाईनल में जगह बनायी। मैच के 5वें मिनट में भोजपुर की संजना ने फील्ड गोल कर अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिलायी। ठीक चार मिनट बाद संध्या ने दूसरा गोल कर स्कोर 2-0 कर दिया। मैच के 19वें, 21वें तथा 29वें मिनट में रूनझुन, संध्या एवं मनीषा ने एक-एक गोल कर अपनी टीम को 5-0 से निर्णायक बढ़त दिला दी। मैच के दूसरे हाफ में भोजपुर की रूनझुन ने एक और गोल को अपनी टीम को निर्णायक बढ़त दिलाते हुए 6-0 से जीत दिलायी।
मंगलवार को हुए अन्य मुकाबले में बालिका वर्ग में भोजपुर ने खगड़िया को 3-0 से तथा बालक वर्ग में मुजफ्फरपुर ने कैमूर को 11-0 से हराया।
ओम प्रकाश, जिला खेल पदाधिकारी, पटना-सह-आयोजन सचिव ने बताया कि प्रतियोगिता का बालक वर्ग का फाईनल मैच बुधवार (09.10.2024) को 9.00 बजे तथा बालिका वर्ग का फाईनल मैच 11.00 बजे से पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग में होगा।