हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम हैरान करने वाली- प्रो0 विजय कुमार मिट्ठू
विश्वनाथ आनंद ।
गया( बिहार)- जम्मू-कश्मीर एवं हरियाणा के मतदाता मालिकों ने चुनाव परिणाम में बराबरी का जनादेश यानी एक, कॉंग्रेस गठबंधन एवं एक भाजपा गठबंधन के पक्ष में दिया है। इस संबंध में बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू ने कहा कि जम्मू-कश्मीर एवं हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम के शुरू के रूझान कॉंग्रेस गठबंधन के लिए एकतरफा आँधी रहने के बाद दोपहर में हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम में अप्रत्याशित परिवर्तन होते हुए कॉंग्रेस बहुमत से नौ सीटें पिछे रह गई, जो हैरान करने वाली है।
प्रो मिट्ठू ने आगे कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम में चुनाव आयोग द्वारा पांचवें राउंड के बाद अपडेट की गति को धीमा करने, डबल इंजन की सरकार धौंस पर कम मार्जिन से जीत, हार वाले सीटों पर अधिकारियों की मनमानी आदि की शिकायत जग जाहिर है ।लगाता है हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम में लोकतंत्र नहीं तंत्र मशीन की जीत हुई है।