कांग्रेसी नेताओं ने प्रीपेड स्मार्ट मीटर महाघोटाला की सी बी आई से जांच कराने को लेकर किया मशाल के साथ प्रदर्शन
विश्वनाथ आनंद ।
गया (बिहार)- प्रिपेयर्ड स्मार्ट मीटर महा घोटाला को जांच कराने को लेकर कांग्रेसी नेताओं ने सीबीआई से जांच करने की मांग किया है. बताते चलें कि विगत छह दिन से लगातार कॉंग्रेस पार्टी का संपूर्ण गया जिला में प्रीपेड स्मार्ट मीटर हटाओ, पुराना डिजिटल मीटर लगाओ आन्दोलन को तेज करने हेतु चलाए जा रहे जनजागरण के अंतिम दिन 07 अक्टूबर को गया शहर के हृदय स्थल चौक स्थित राजेंद्र टावर के पास कॉंग्रेस पार्टी के नेता कार्यकर्ता अपने, अपने हाथों में मशाल लेकर प्रदर्शन कर विजयादशमी पर्व तक आन्दोलन को रोकते हुए, फिर 16 अक्टूबर से आन्दोलन को और तेज करने का आह्वान किया।प्रदर्शन कार्यक्रम में शामिल गया जिला कॉंग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ गगन कुमार मिश्रा, बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, वजीरगंज विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी डॉ शशि शेखर सिंह, शशि किशोर शिशु, पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद
यादव, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, युगल किशोर सिंह, विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार, रंजीत कुमार सिंह, युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, अमरजीत कुमार, अमित सिंह उर्फ रिंकू सिंह, टिंकू गिरी, मुनी लाल प्रसाद सिंह, बुद्ध प्रसाद,धर्मेंद्र कुमार निराला, श्रीकांत शर्मा, राम प्रवेश सिंह, मोहम्मद अजहरुद्दीन, मोहम्मद ताजउद्दीन, सत्येंद्र सिंह, नंद लाल यादव, चिंटू सिंह, आदि ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि कॉंग्रेस पार्टी गया शहर सहित जिला के सभी प्रखंडों में विगत 07 दिनों तक प्रीपेड स्मार्ट मीटर हटाओ, पुराना डिजिटल मीटर लगाओ आन्दोलन को घर-घर, ज़न- ज़न में पहुँचाने का काम किया।प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने वाली कंपनियों से बिहार सरकार के ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव तथा बिज़ली विभाग के सी एम डी संजीव हंस, उनके परिवार, तथा उनके आकाओं के अकुक संपत्तियों को ईडी, एवं विशेष निगरानी ब्यूरो द्वारा उजागर होने के बाद राज्य की जनता प्रीपेड महाघोटाले से रूबरू हो गई है।नेताओं ने कहा कि सरकार की अगुआई में हुई करोड़ों की रिश्वतखोरी, घोटाले के कारण आनन-फानन में बिहार में देशभर में अभी तक के सबसे ज्यादा 50 लाख प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाया है, जो आज कोई भी उपभोक्ता खुश नहीं है दोहन और लूट तथा तुगलकी रीचार्ज यानी पहले पैसा तब बिज़ली से त्राहि, त्राहि कर रहे हैं। नेताओं ने कहा कि जिस प्रकार बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के लोकप्रिय अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में भूमि सर्वे पर कॉंग्रेस पार्टी के विरोध पर सरकार 03 माह के लिए सर्वे को टाल दिया टाल दिया उसी प्रकार प्रीपेड स्मार्ट मीटर को हटवाने, पुराने मीटर लगाने का आंदोलन के साथ लाखों, लाखों प्रीपेड मीटर उपभोक्ताओं के जुटने से निश्चित सफल होगा ।