ज़िला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को निदेश दिया गया

मनोज कुमार ।

प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण:-
प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए ग्रामीण विकास विभाग, बिहार, पटना से गया जिला को कुल 9003 लक्ष्य प्राप्त हुआ है। प्राप्त लक्ष्य के विरूद्ध कुल 8420 लाभुकों को स्वीकृति देते हुए 3439 लाभुकों को प्रथम किश्त के रूप में 13.756 करोड़ रूपये भुगतान दिनांक 17.09.2024 किया गया है। शेष 3145 लाभुकों को आज दिनांक 07.10.2024 को 12.58 करोड़ रूपये का भुगतान हेतु अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।ज़िला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को निदेश दिया गया है कि 100 दिन के अन्दर हर हाल में लाभुकों का आवास निर्माण कराना सुनिश्चित करेंगें। जिला स्तर से इसका अनुश्रवण करने का निदेश जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया।

लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान:-
लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान – खुले में शौच की समस्या का समाधान करने हेतु विकसित बिहार के सात निश्चय-1 अंतर्गत ‘‘शौचालय निर्माण घर का सम्मान’’ को सम्मिलित किया गया है।सात निश्चय पार्ट-2 अंतर्गत स्वच्छ गांव समृद्ध गांव के लक्ष्य को पूर्ण करने हेतु लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय चयन (2020-21 से 2024-25) अंतर्गत खुले में शौच से मुक्ति का स्थायित्व सुनिश्चित करते हुए जिले के सभी गांव में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन का क्रियान्वयन किया जा रहा है।आज इस कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री, बिहार के कर कमलों से 6639 पात्र लाभुकों को प्रति लाभार्थी 12000/- रूपये की दर से कुल 7.96 करोड़ रूपये का प्रोत्साहन राशि का हस्तांतरण किया जा रहा है।

You may have missed