वित्तीय समावेशन एवं सतत् जीविकोपार्जन योजना अंतर्गत निधि का हस्तांतरण

मनोज कुमार ।

गया जिला में माननीय मंत्री ग्रामीण विकास विभाग श्री श्रवण कुमार की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत जीविका के माध्यम से संचालित वित्तीय समावेशन एवं सतत् जीविकोपार्जन योजना जीविकोपार्जन संवर्धन हेतु निधियों का हस्तांतरण जिला पदाधिकारी, गया द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में कुल ₹18,24,49,000/- की राशि का डमी चेक जीविका दीदियों को सौंपा गया, जो जिले के ग्राम संगठनों और स्वयं सहायता समूहों को उनके आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में प्रोत्साहित करेगा। साथ ही सतत् जीविकोपार्जन योजना (ग्रामीण और शहरी) के तहत 835 लाभार्थियों के व्यवसाय विकास के लिए कुल ₹3,39,54,000/- (तीन करोड़ उन्तालीस लाख चौवन हजार रुपये) का डमी चेक भी सौंपा गया। यह निधि योजना अंतर्गत चयनित निर्धन परिवारों के लाभार्थियों के जीवीकोपार्जन एवं परिसंपत्ति निर्माण दी गई है।

वित्तीय समावेशन अंतर्गत 205 ग्राम संगठनों को कुल ₹5,42,10,000/- (पाँच करोड़ बयालीस लाख दस हजार रुपये) की सामुदायिक निवेश निधि (CIF) का हस्तांतरण किया गया। साथ ही, 2028 स्वयं सहायता समूहों (SHGs) को नकद शाख ऋण (CCL) के रूप में ₹12,82,39,000/- (बारह करोड़ बयासी लाख उनचालीस हजार रुपये) का हस्तांतरण किया गया है।उपरोक्त वित्तीय सहायता गया जिला के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में आजीविका के अवसरों को बढ़ावा देने और आर्थिक समृद्धि सुनिश्चित करने के उद्देश्य से दी गई है। यह पहल समाज के आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी और उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाएगी।

You may have missed