नगर निगम का स्वच्छता ही सेवा अभियान : शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने को लेकर सड़क पर उतरे निगम के जनप्रतिनिधि

मनोज कुमार ।

गया। स्वच्छता और सेवा अभियान के तहत सोमवार को नगर निगम के मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान, स्टैंडिंग कमेटी सदस्य अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव, उप नगर आयुक्त शिवनाथ ठाकुर सहित पार्षदों ने लोगों में जन जागरूकता के लेकर सड़क पर उतरकर अभियान का आगाज किया। वार्ड संख्या-1, 2, 3 और 27 में यह अभियान चलाया। उस दौरान मेयर, स्टैंडिंग कमेटी सदस्य व पार्षदों ने लोगों को स्वच्छ और सुंदर शहर बनाने को लेकर अपील की।इस मौके पर स्वच्छता अभियान में शामिल मेयर गणेश पासवान ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का स्वच्छ भारत सपना था. उन्हीं के सपना को पूरा करने को लेकर आज हम लोगों शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने को लेकर सड़क पर उतरकर लोगों के भी साफ-सफाई में सहभागिता की अपील की. गया शहर के लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक हैं. हमेशा सहयोग मिलता रहा और आगे भी मिलता रहेगा। उन्होंने कहा कि विगत दो बार से स्वच्छता में गया जिला नंबर वन आ रहा है, इसलिए हम गया वासियों से अपील करते हैं कि स्वच्छता में भागीदारी निभाएं. अपने घर एवं बाहरी परिसर को साफ रखें, तभी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का सपना पूरा होगा।

मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि स्वच्छता व सेवा अभियान के तहत निगम ने दुर्गा पूजा से शुरू हुई अभियान छठ महापर्व तक चलेगा।जिसकी शुरुआत आज चार वार्डों से हुई है। शहर की स्वच्छता में निगम के सफाईकर्मी काफी मेहनत करते हैं। लेकिन बिना जन सहयोग से शत प्रतिशत सफाई संभव नहीं। निगम स्वच्छता अभियान में सभी लोग सहयोग करें, तभी गया शहर स्वच्छ व सुंदर बन सकता है।

रोड-नली-गली का हुआ उद्धघाटन

अभियान के तहत वार्ड 1, 2, 3 और 27 के विभिन्न मुहल्ले में निर्माण हुए रोड गली नली का मेयर- स्टैंडिंग कमेटी सदस्य व पार्षदों संयुक्त रूप से विधिवत उद्धघाटन किया।अभियान में डेंगू के रोकथाम के लिए चलाया गया फॉगिंगस्वास्थय ही सेवा अभियान के तहत डेंगू के रोकथाम के लिए विभिन्न वार्डों में फॉगिंग में करायी गई। अभियान में कोल्ड फोगर मशीन सहित अन्य संसाधन उपलब्ध थे।मौके पर पार्षद स्वर्णलता वर्मा, जया देवी, ममता किरण, लाछो देवी, जितेंद्र वर्मा, वीरेंद्र कुमार गुड्डू , सिटी मैनेजर, कार्यपालक अभियंता दीपक कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।