दुर्गा पूजा में विधि व्यवस्था को लेकर एसडीएम ने किया अनुमंडल स्तरीय बैठक
चंद्रमोहन चौधरी .
जिलाधिकारी रोहतास उदिता सिंह के निर्देश पर एसडीएम अनिल बसाक् दुर्गा पूजा के अवसर पर अनुमंडल क्षेत्र में विधि व्यवस्था, सुरक्षित पंडाल, साफ-सफाई, विद्युत आपूर्ति सहित अन्य बिंदुओं को लेकर नगरपरिषद बिक्रमगंज के सभागार में एक बैठक की। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि दुर्गा पूजा सहित आने वाले त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराना तथा जिले में विधि व्यवस्था बनाए रखना महत्वपूर्ण है। इसके लिए पुलिस द्वारा अपने अपने क्षेत्र में लगातार गश्ती जारी रखने, वाहनों की जांच करने, संवेदनशील क्षेत्र की पहचान कर वहां फ्लैग मार्च करने, जिले के भीतर एवं बॉर्डर एरिया में निरंतर वाहनों की चेकिंग करने, नाइट पेट्रोलिंग करने, शरारती व अवांछित तत्वों को चिन्हित कर उन पर 107 की कार्रवाई करने, ड्रोन कैमरा से निगरानी करने, संवेदनशील स्थानों पर स्टेटिक दंडाधिकारी व पुलिस की प्रतिनियुक्ति करने, सोशल मीडिया पर भ्रामक सामग्री प्रसारित करने वालों पर विशेष नजर रखने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा।
जिसमें दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, विद्युत, पेयजल सहित अन्य विभाग के पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित रहेंगे। इससे किसी भी समस्या का त्वरित निष्पादन किया जा सकेगा। एसडीएम ने पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगाने, पंडाल में प्रवेश व निकास द्वार बनाने, अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था करने, लोगों की सुगम व सुरक्षित आवाजाही हो उसका ध्यान रखने सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी। बैठक में एसडीपीओ कुमार संजय, प्रखंड प्रमुख राकेश कुमार सिंह उर्फ लाली सिंह, बीडीओ बिक्रमगंज अमित प्रताप सिंह, सीओ रजत वर्णवाल, थानाध्यक्ष ललन कुमार सहित सभी प्रखंड के बीडीओ, सीओ, सभी थानाध्यक्ष, पूजा समिति के अध्यक्ष सहित कई उपस्थित थे।