गांधी जयंती के अवसर पर ऑल इंडिया तंजीम इंसाफ के तत्वाधान में निकला गया पटना के कारगिल चौक से राजभवन तक मार्च.
विश्वनाथ आनंद
पटना( बिहार )-पटना ऑल इंडिया तंज़ीम इंसाफ के द्वारा 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर, वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 के विरोध में
राजभवन मार्च किया। नेतृत्व संगठन के अध्यक्ष एम जब्बार आलम एवं महासचिव इरफान अहमद ने किया पूरे बिहार से बड़ी तादाद में आए नेताओं ने कारगिल चौक से मार्चन आरंभ किया। केंद्र सरकार के द्वारा वक्फ कानून में तब्दीली के खिलाफ लोगों ने नारा लगाया व कानून को वापस लेने की मांग की। अध्यक्ष एम जब्बार आलम व महासचिव इरफान अहमद ने संयुक्त रूप से कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा जो कानून लोकसभा में लाया गया है, उसे वापस ले और पूर्वकानून को शक्ति से सरकार लागू करे। जन तांत्रिक तरीके से वक्फ बोर्ड का गठन करें। उन्होंने आगे कहा कि पूरे देश की अंदर में अल्पसंख्यक मुसलमान इस कानून का विरोध कर रहे हैं। धार्मिक आजादी संविधानिक अधिकार है। ऑल इंडिया तंजीम इंसाफ गांधी जयंती के अवसर पर विशाल प्रदर्शन करके महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंप कर सरकार को अपनी मांगों की ओर ध्यान आकृष्ट कराने की कोशिश किया. उन्होंने कहा कि हम सरकार से मांग करते हैं कि तत्काल इस कानून को वापस लिया जाए। इस अवसर पर प्रदर्शन में जनाब नवाब साहब, जनाब तारीक मलिक, गुलाम सर्वर आजाद, एडवोकेट इरफान अहमद, जिशान, जनाब एडवोकेट यहीय, अहमद अली सहित दर्जनों नेता मुख्य रूप से उपस्थित थे।