उच्च माध्यमिक विद्यालय बिक्रमगंज में सभागार भवन का विधायक ने किया उद्घाटन
चंद्रमोहन चौधरी,
बिक्रमगंज – उच्च माध्यमिक विद्यालय बिक्रमगंज परिसर में नवनिर्मित सभागार भवन का काराकाट विधायक सह विद्यालय प्रबंधकारणी समिति के अध्यक्ष अरुण सिंह ने बुधवार को फीता काट कर किया। इस मौके पर प्राचार्य मिथलेश कुमार की अध्यक्षता में एक सभा की गई। जिसका संचालन शिक्षक धर्मराज सिंह और उद्घाटन विधायक अरुण सिंह, बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष देववंश सिंह, बीडीओ अमित प्रताप सिंह, प्रबंधकारणी के सदस्य मुनीलाल सिंह, चुमुक राम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके उपरांत उपस्थित सभी लोगों ने महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। विद्यालय प्रबंधन ने सभी अतिथियों को फूलों का माला और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। सभा को संबोधित करते हुए विधायक ने बिहार सरकार की शिक्षा नीति की आलोचना की तथा लोगों की मांग पर विद्यालय के जर्जर भवन और पहुंच पथ के निर्माण के लिए किये गए कार्यों की जानकारी दी। इस मौके पर शिक्षक शिक्षिकाओं और छात्र छात्राओं ने महात्मा गांधी के तैल चित्र के समक्ष रघुपति राघव राजा राम का गायन किया। शिक्षकों ने ऐच्छिक स्थानांतरण, सेवा निरंतरता, प्रोन्नति लागू करने, सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों को शीघ्र पदस्थापना, पत्रांक 2226 दिनांक 4 सितंबर 2024 को निरस्त करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर उपवास भी रखा। मौके पर वरीय शिक्षक रवीशंकर चौधरी, संजय कुमार, कृष्णचंद सिंह, रंजन कुमार, जितेन्द्र कुशवाहा, सुनील कुमार दुबे, डा. मंजू सिंह, मोहन वर्मा, परमशीला कुमारी, नीलम कुमारी, कृष्णा सिंह सहित सभी शिक्षक शिक्षिका छात्र छात्रा और अन्य लोग उपस्थित थे।