मिथिला आर्ट स्पॉट पेंटिंग का किया गया आयोजन

चंद्रमोहन चौधरी ।

लीगल लिटरेसी क्लब द्वारा शहर के आनंद नगर स्थित सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सभागार में मिथिला आर्ट स्पॉट पेंटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के करीब 200 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य मिथिलेश कुमार, लीगल लिटरेसी क्लब विद्यालय के प्रभारी सत्येंद्र कुमार सिंह, शिक्षक धर्मराज सिंह , जितेंद्र कुशवाहा, रंजन कुमार, शशि रंजन, विनोद सिंह, सुनील दुबे, कृष्ण चंद्र सिंह और मोहन शर्मा ने चित्रकला के माध्यम से इस कार्यक्रम का मूर्त रूप दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के छात्राओं द्वारा स्वागत गान से किया गया। मुख्य अतिथि अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजीव कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुधीर कांत शर्मा, लोक अदालत प्रभारी देवेंद्र कुमार, अधिवक्ता श्याम सुंदर मिश्रा, राजू रंजन सिंह व चित्रकार कौशलेश पांडेय ने विधिवत रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

ऑन द स्पॉट कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने मिथिला पेंटिंग को बड़े मनोभाव से कागज पर उकेरा। कागज पर लगाए गए उनके द्वारा चटकदार रंग और साथ में बारीक नक्काशीदार रेखाओं की सभी ने प्रशंसा की। नन्हे कलाकारों द्वारा बनाई कुछ कलाकृतियां ने तो बेहद सम्मोहित किया। मुख्य अतिथि दंडाधिकारी ने सभी प्रतिभागियों को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए धन्यवाद दिया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि मिथिला पेंटिंग आज विश्व में अपनी पहचान बन चुकी है। विश्व के कई कलाकार इसे देखने और सीखने के लिए भारत आते हैं। यह लोक कला हमारे भारत की एक पहचान है। इस कार्यक्रम में बच्चों द्वारा पूछे गए कई सवालों के उत्तर भी उन्होंने दिये और सफलता का मूल मंत्र बताया। वही प्रखंड शिक्षा अधिकारी सुधीरकांत शर्मा ने कहा कि हमारी मिथिला कला विश्व में पताका फहरा रही है। मिथिला पेंटिंग के नाम से भी भारत की एक विशिष्ट पहचान बन रही है। आज बड़े-बड़े शहरों की दीवारों पर मिथिला पेंटिंग देखने को मिल जाया करती है। इस पेंटिंग प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतिभागियों को मेडल व पाठ्य सामग्री आदि देकर सम्मानित किया गया। वही टॉप 10 में आये प्रतिभागियों को मोमेंटो से सम्मानित किया गया। इस आयोजन में चुने हुए कलाकारों में प्राजंलि कुमारी, सुहानी कुमारी, कली कुमारी, खुशबू राज, आसिता, मैंना, काजल शर्मा, तान्या कुमारी, भैरवी वर्मा, शबनम परवीन की कलाकृतियां की जमकर सराहना हुई। राष्ट्रगान के साथ इस कार्यक्रम का समापन हुआ।

You may have missed