सिमरकोल गांव में डायरिया से आठ घर परेशान,दो लोग पावापुरी रेफर
संतोष कुमार ।
प्रखण्ड क्षेत्र के रजौली पश्चिमी पंचायत अंतर्गत सिमरकोल गांव में बीते चार दिनों से डायरिया फैला रहा है।डायरिया के प्रकोप इतना भयावह है कि मोहल्ले के लगभग 8-10 घरों के सभी लोग भय के माहौल में जी रहे हैं।इस डायरिया के प्रकोप से दो लोगों की स्थिति काफी गंभीर हो गया था,जिसके कारण दोनों लोगों को रजौली अनुमंडलीय अस्पताल से नवादा रेफर किया गया और नवादा सदर अस्पताल में मरीजों की स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए,दोनों मरीजों को पुनः पावापुरी स्थित विम्स अस्पताल रेफर कर दिया।पीड़ित परिजन द्वारा मंगलवार की शाम को पीएचसी प्रभारी डॉ. सौरभ कुमार निराला को सूचना दिया गया।सूचना पाकर पीएचसी प्रभारी ने पीड़ित के घर एम्बुलेंस भेजकर चार मरीजों को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया।अस्पताल में भर्ती कराए गए मरीजों में सिमरकोल निवासी रामस्वरूप पंडित के पुत्र सुभाष कुमार,सुभाष कुमार की पत्नी मुन्नी देवी एवं 12 वर्षीय बेटे आयुष कुमार व 6 वर्षीय बेटे अर्पित कुमार है।पीड़ित सुभाष कुमार ने बताया कि उनके घर में बीते चार दिनों से लगभग सभी लोग उल्टी एवं दस्त से परेशान हैं।ऐसे में दो लोगों की स्थिति चिंताजनक हो गई थी,जिसका इलाज वर्तमान में पावापुरी अस्पताल में चल रहा है।जबकि अन्य सभी लोग अनुमंडलीय अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे हैं।
मुखिया की निष्क्रियता से ग्रामीणों में रोष
ग्रामीण रेणु देवी एवं अन्य लोगों ने बताया कि सबसे पहले सुभाष कुमार के घर में डायरिया का प्रकोप देखने को मिला था।धीरे-धीरे डायरिया ने पूरे मोहल्ले को अपने कब्जे में ले लिया।मोहल्ले के अधिकांश लोग डायरिया से पीड़ित हैं।कई लोगों का इलाज सरकारी अस्पताल एवं निजी अस्पताल में किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि अनुमंडलीय अस्पताल में मरीजों का पूर्ण इलाज किये बिना वापस घर भेज दिया जा रहा है।जिससे लोग और गम्भीर रूप से बीमार हो जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत के मुखिया इस संदर्भ में चुप्पी साधे हुए हैं।वहीं समाजसेवी प्रमोद कुमार चंद्रवंशी के द्वारा एक बोरा ब्लीचिंग पाउडर दिया गया है,जिसका छिड़काव कर लोग बचने के उपाय देख रहे हैं।
क्या कहते हैं पीएचसी प्रभारी –
इस बाबत पर पीएचसी प्रभारी डॉ.सौरभ कुमार निराला ने बताया कि सिमरकोल में डायरिया के फैलाव का मामला संज्ञान में आया है।गम्भीर रूप से पीड़ित मरीजों को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जबकि मोहल्ले में बुधवार को स्वास्थ्यकर्मी डोर-टू-डोर जाकर जरूरी दवाइयां आदि का वितरण करेंगे।