पैगाम ए इंसानियत मुस्लिम समुदाय के सदस्यों ने शहर में जन्माष्टमी पर्व पर देर रात्रि में निकाला सद्भावना मार्च
विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद( बिहार):- सोमवार की रात्रि पैगाम ए इंसानियत मुस्लिम समुदाय के सदस्यों ने शहर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जन्माष्टमी पर पर सद्भावना मार्च निकाला, हिंदू भाइयों को गुलाब का फूल देखकर उन्हें जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी ।जिसका नेतृत्व पैगामी इंसानियत के अध्यक्ष मोहम्मद शाहनवाज रहमान और and सल्लू खान ने किया, संकट मोचन मानस मंदिर के अजय पांडे शिव मंदिर के ब्लू पांडे नगर थाना के स्थित शिव मंदिर के राम प्रकाश पांडे महावीर मंदिर के संतोष पांडे गणेश मंदिर के पुजारी सुनील पांडे शहर के विभिन्न मंदिरों के मधु पांडे, मंगल पांडे, विकास पांडे ,अखिलेश पांडे ,देवत पांडे के साथ मंदिर के पुजारी को भी श्री कृष्ण भगवान के मूर्ति के साथ गुलाब का फूल दे कर सम्मानित किया ।कृष्ण जन्माष्टमी केअवसर पर धर्मशाला मोड़ स्थित संकट मोचन मानस मंदिर पर हिंदू मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पूजन के बाद साथ रहकर प्रसाद का वितरण किया गया।
यह कार्यक्रम सदभावना का संदेश दे गया। प्रेम व भाईचारे के साथ हर पर्व मिलजुलकर मनाया जाने चाहिए। मुस्लिम समुदाय के जिला अध्यक्ष सल्लू खान ने कृष्ण के बारे में चर्चा की, कहा कि कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर सिर्फ प्रसाद वितरण से ही नही बल्कि उनके मार्गो पर चलना होगा और साथ ही साथ कहा कि कृष्ण की तरह हर धर्म में ईश्वर, महापुरुष व संत हैं। जिनके मार्गों पर चला जाए तो निश्चित ही देश व समाज का विकास संभव हो सकेगा, सभी पर्व को आपसी भाईचारा के साथ मनाने का संकल्प लिया गया ।इस मौके पर पूर्व वार्ड परिषद जितेंद्र पासवान, सुनील चौधरी, अंतू मेहता ,भीम कुमार ,मनीष कुमार ,मंदिर के पुजारी अजय पांडे ,श्री राम पांडे , राजेश चौधरी आदि सदस्यों ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को आपसी भाईचारा देने के लिए आभार व्यक्त किया है ..
-जन्माष्टमी के अवसर पर शहर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रात्रि में सद्भावना मार्च निकाला गया.
-मंदिर समिति को राधे कृष्णा की प्रतिमा गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया और शुभकामनाएं दी.