भीम आर्मी के समर्थको द्वारा किया गया भारत बंद का शेरघाटी गया टिकारी औरंगाबाद में दिखा मिलाजूला असर

WhatsApp Image 2024-08-22 at 10.31.06 AM

विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद(बिहार)- बिहार के गया शेरघाटी टिकारी एवं औरंगाबाद में भीम आर्मी के समर्थको द्वारा भारत बंद का असर मिला जू ला देखने को मिला . सुबह से ही भीम आर्मी के समर्थको ने माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ में विरोध प्रदर्शन करते हुए सरकार के विरुद्ध सड़कों पर नारेबाजी करते देखे गए. कई स्थानों एवं चौक चौराहों पर वाहनों का परिचालन होते देखा गया. तो कई स्थानों पर परिचालन पूरी तरह से ठप रहा. जिससे यात्रियों को काफी मशक्कत झेलना पड़ा . वहीं दूसरी तरफ प्रशासन ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस बल की तैनाती एवं दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति चौक चौराहा पर किया था.

ताकि कोई अप्रिय घटना न घट सके . बताते चलें कि बिहार के औरंगाबाद, मदनपुर रफीगंज देव हसपुरा नबीनगर एवं दाउदनगर सहित अन्य स्थानों में भारत बंद का मिला-जुला असर देखने को मिला. संवाददाता द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए भीम आर्मी के समर्थको ने कहा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के पीठ ने विगत 1 अगस्त को एससी एसटी ओबीसी के रिजर्वेशन में वर्गीकरण करते हुए फैसला सुनाया है जिसके विरुद्ध में हम सभी लोग भारत बंद किया हूं.