गया के ऐतिहासिक गांधी मैदान से इंडिया गठबंधन की ओर से विशाल जन आक्रोश प्रतिरोध मार्च निकाला गया
मनोज कुमार ।
गया के ऐतिहासिक गांधी मैदान से इंडिया गठबंधन की ओर से विशाल जन आक्रोश प्रतिरोध मार्च निकाला गया। प्रतिरोध मार्च में भारी संख्या में कांग्रेस ,आरजेडी, वीआईपी, सीपीआई, सीपीएम, माले व ऐपवा पार्टी के जिला अध्यक्ष सहित पार्टी के महिला, पुरुष कार्यकर्ता सुबे में बढ़ती हत्या ,लूट ,अपहरण ,बलात्कार, बेरोजगारी व महंगाई के खिलाफ सड़क पर उतरकर गांधी मैदान से समाहरणालय तक पहुंच कर मुख्य गेट पर पहुंचकर विरोध जताया।
पार्टी के नेताओं का कहना है कि तमाम मसले को लेकर सुबे के मुख्यमंत्री आंख कान बंद कर चुपचाप बैठे हैं और मुख्यमंत्री जनता को दिखावा करने के लिए कानून व्यवस्था को लेकर मीटिंग कर रहे हैं। उन्होंने सरकार को अल्टीमेटम दिया कि मुख्यमंत्री गाड़ी से इस्तीफा दे। नहीं तो तमाम मुद्दों को लेकर सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ी जाएगी। सभी इंडिया गठबंधन घटक दल के नेताओं ने सभी मुद्दों को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से एक ज्ञापन महामहिम राज्यपाल को सौपा है ।