अवैध बालू खनन एवं रंगदारी को लेकर दो पक्षों ने थाने को दिया आवेदन,पुलिस कर रही जांच

संतोष कुमार ।

थाना क्षेत्र के अनुमण्डल कार्यालय के समीप एक बगीचे में अवैध बालू खनन को लेकर डाकधारी एवं स्थानीय लोगों में नोकझोंक का वीडियो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म व्हाट्सएप व फेसबुक आदि पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है।वायरल वीडियो में स्थानीय साधु यादव नालंदा जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के तेतरामा के रविंद्र प्रसाद से बालू लदे ट्रैक्टरों की कागजात किस हैसियत से देखने की बात कही जा रही है।साथ ही वीडियो में आठ-दस गाड़ियों पर दर्जनों लोग सवार होकर गांव-गांव घूमने पर भी सवाल उठाया जा रहा है।वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि हमारा न्यूज पोर्टल नहीं करता है।वहीं सिरदला थाना क्षेत्र के इगुना मोड़ निवासी प्रयाग प्रसाद के पुत्र सुबोध कुमार ने रजौली थाने को लिखित आवेदन देकर बताया कि बीते मंगलवार के दोपहर 12 बजे वे अपने ट्रैक्टर से गोबर एवं कचरा फेंकने गये थे।इसी बीच दस गाड़ियों के साथ उपरटंडा निवासी सरण यादव के बेटे विजय यादव,विजय यादव के बेटे विपिन राज,नालंदा जिले के तेतरामा गांव निवासी रविंद्र यादव,सिरदला थाना क्षेत्र के भलुआ गांव निवासी रामजी प्रसाद के बेटे प्रदीप यादव एवं रजौली के भड़रा गांव निवासी गोविंद यादव के पुत्र साधु यादव अपने साथ लगभग 30 लोगों के साथ हरवे हथियार के साथ ट्रैक्टर को चारों तरफ से घेर लिया और मारपीट करने लगे।साथ ही मुझे जबरन पकड़कर बांके मोड़ स्थित बगीचे में बंधक बनाकर लेकर चले गए।पीड़ित युवक द्वारा गिड़गिड़ाने पर वे लोग 50 हजार रुपये दिए जाने के बाद छोड़ने की बात कही,अन्यथा केस में फंसाने की धमकी भी दी।जिसके बाद एक सम्बन्धी द्वारा 10000 रुपये फोन पे द्वारा ट्रांसफर किया गया एवं 40000 रुपये नदगी लिया।वहीं नालंदा के रविंद्र प्रसाद ने थाने को लिखित आवेदन देकर चौथा गांव निवासी स्व केदार यादव के पुत्र गौतम कुमार उर्फ साधु यादव,पप्पू यादव व सोनू यादव के साथ रहे 20 अन्य लोगों पर अवैध बालू खनन कर निर्माणाधीन रेलवे ठेकेदारों को बेचने का आरोप लगाया है।साथ ही इसमें स्थानीय प्रशासन के मिली भगत होने की बात कही है।

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष –

इस बाबत पर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने कहा कि दोनों पक्षों से लिखित आवेदन प्राप्त हुआ है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।जांचोपरांत उचित कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

You may have missed