बस से बैग में छुपाकर ले जा रहे शराब को उत्पाद बलों ने किया जप्त,तीन शराब धंधेबाज भी गिरफ्तार
संतोष कुमार।
थाना क्षेत्र के फरका बुजुर्ग पंचायत के हाथोचक गांव से उत्पाद एसआई सन्नी कुमार ने 30 लीटर शराब लदे बाइक को जप्त किया एवं एक शराब धंधेबाज को गिरफ्तार किया।वहीं झारखण्ड से बिहार बस द्वारा बैग में भरकर कपड़ों के बीच छुपाकर ले जा रहे 118 बोतल देशी एवं 28 बोतल विदेशी शराब को जप्त किया।साथ ही तीन शराब धंधेबाजों को भी गिरफ्तार किया गया है।जांच चौकी प्रभारी सह उत्पाद एसआई पिन्टू कुमार ने कहा कि बिहार मद्दनिषेध को लेकर उत्पाद अधीक्षक नवादा के निर्देशानुसार जांच चौकी पर झारखण्ड की ओर से आनेवाली प्रत्येक छोटी एवं बड़ी वाहनों की सघन जांच की जाती है।साथ ही शराब निर्माण,परिवहन,सेवन,बिक्री एवं भंडारण के विरुद्ध भी गश्त एवं छापेमारी कर कार्रवाई की जाती है।उत्पाद एसआई पिन्टू कुमार ने कहा कि बीते बुधवार की शाम को गश्त में रहे उत्पाद एसआई सन्नी कुमार ने हाथोचक गांव से 30 लीटर चुलाई महुआ शराब लदे एक होंडा शाइन को जप्त किया है।साथ ही बाइक सवार शराब धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार शराब धंधेबाज की पहचान चितरकोली निवासी उमेश यादव के पुत्र सुमन कुमार के रूप में हुई है।वहीं जांच चौकी पर गुरुवार की अहले सुबह रांची से बिहार जा रही रौशन ट्रेवल्स नामक बस पर बैग में कपड़ों के बीच छुपाकर ले जा रहे देशी एवं विदेशी शराब के साथ कुल तीन शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया है।
उत्पाद एसआई ने कहा कि 180 एमएल के 118 बोतल देशी शराब के साथ वैशाली जिले के गोरौल थाना क्षेत्र के इनायतनगर निवासी सोनेलाल साहनी के पुत्र मुकेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है।वहीं 750 एमएल के रॉयल स्टेज नामक विदेशी शराब के साथ दो शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया है।जिनकी पहचान मधुबनी जिले के राजनगर थाना क्षेत्र निवासी रामदेव सिंह के पुत्र विक्कू कुमार सिंह एवं बासोपट्टी थाना क्षेत्र निवासी विनोद भगत के पुत्र कृष्णा के रूप में हुई है।साथ ही कहा कि जप्त चुलाई,देशी व विदेशी शराब और बाइक एवं गिरफ्तार चार शराब धंधेबाजों के विरुद्ध बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।वहीं बुधवार की शाम से लेकर गुरुवार की सुबह तक विभिन्न वाहनों से शराब पीकर बिहार प्रवेश करने वाले 9 लोगों की जांच ब्रेथ एनालाइजर से कोई जाने पर उनके शराब पीये हुए होने की पुष्टि हुई है।जिन्हें गुरुवार को न्यायालय में पेश किया गया।जहां से सभी शराब पीने वालों से जुर्माना की राशि वसूल कर मुक्त कर दिया गया।इस मौके पर एएसआई अमित कुमार,एएसआई पंचम लाल धीरज,उत्पाद सिपाही,सैप बल एवं गृहरक्षक जवान मौजूद रहे।