इंडिया गठबंधन ने एक्जिट पोल को नकारा _ कॉंग्रेस

मनोज कुमार ।
देश में पहली बार सम्पूर्ण विपक्ष डट कर एक्जिट पोल को फर्जी एवं बनावटी कहते हुए नकार दिया है।
बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह ,दामोदर गोस्वामी, प्रद्युम्न दुबे, शिव कुमार चौरसिया, उदय शंकर पालित, विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार, युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, मोहम्मद शमीम आलम, उज्ज्वल कुमार, आयुष सेठ आदि ने कहा कि देश के इतिहास में पहली बार संपूर्ण विपक्ष एक्जिट पोल को फर्जी, बनावटी, एकतरफा बताते हुए नकार दिया है, तथा इंडिया गठबंधन ने एक्जिट पोल के डिटेल्स आने के पहले जनता एक्जिट पोल के आधार पर 295 सीटों का डट कर दाता कर दिया है।
नेताओं ने कहा कि देश के सजग, साहसी, संघर्षशील, ईमानदार, जनप्रिय, लोकप्रिय, विपक्ष एवं आमजन की आवाज, कॉंग्रेस पार्टी के सर्वमान्य नेता, इंडिया गठबंधन के महानायक राहुल गांधी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के लोकप्रिय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे, अरविंद केजरीवाल, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव, सहित इंडिया गठबंधन के सभी प्रमुख नेताओ ने एक्जिट पोल को गलत बताने का काम किया है।
नेताओं ने कहा कि इंडिया गठबंधन को यह पूर्ण विश्वास है कि भारत की देवतुल्य मतदाता मालिकों ने जिस प्रकार इस आज तक देश में सम्पन्न हुए सबसे लंबे समय तक होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 में जिस प्रकार इंडिया गठबंधन के नेताओं के चुनावी सभाओं में मतदाता मालिकों का भीड़ उमड़ा है, उससे बदलाव साफ़ झलक रहा है। तो दुसरी ओर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित इनके मंत्रिमंडल के सहयोगी , भाजपा गठबंधन के नेता, कार्यकर्ता जिस प्रकार महँगाई, बेरोजगारी जैसे अहम चुनावी मुद्दा से दूर नित्य दिन सभी चुनावी सभाओं में हिंदू- मुस्लिम, भारत-पाकिस्तान, मंदिर- मस्जिद, सोना_ मंगलसूत्र, भैस तो कभी आतंकवाद- नक्सलवाद, मुजरा – नाच, आरक्षण आदि तथ्यहीन , मुद्दा विहीन बातेँ से ऊबे देशवासी तीसरी बार जुमला , और झांसा में नहीं फंसने का पूरा मन बना लिया है।

You may have missed