निजी विधालय संघ का हुआ बैठक रजिस्ट्रेशन को लेकर हुआ विशेष चर्चा।
संवादाता,
शेरघाटी।डोभी प्रखंड के गायत्री पब्लिक स्कूल अमारूत में रविवार को नीजी स्कूल संचालकों की प्रखंड स्तरीय बैठक हुई. जिसमें सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देश पर चर्चा किया गया. नए निर्देश के अनुपालन में निजी विद्यालयों को समस्या होगी. इस पर संचालकों ने खुलकर अपना विचार रखा. विद्यालय के संचालकों ने कहा कि रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया विभाग को और सरल करना चाहिए ताकि अधिक से अधिक स्कूलों का निबंध हो सके. निजी विद्यालय सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन कर सके. इसके साथ ही कई संचालकों ने कहा कि पोषक क्षेत्र में नामांकन लेने के लिए जारी किया गया नया गाइडलाइन से भी अभिभावक एवं विद्यार्थी परेशानी हो रही हैं. कई विद्यार्थी आठवीं की पढ़ाई पूरी कर प्रखंड मुख्यालय, अनुमंडल मुख्यालय या जिला मुख्यालय में जाकर आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं. ऐसे में जारी किया गया नया गाइडलाइन उनके लिए बाधक साबित हो रहा है. रजिस्ट्रेशन ले चुके विद्यालय के संचालकों ने कहा कि रजिस्ट्रेशन के बाद भी टीसी काटने पर बच्चों को नामांकन के लिए काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. काउंटर साइन में ही कई दिन अभिभावकों को लग जाता है. इस पर अधिकारियों को विशेष ध्यान देने की जरूरत है. ताकि बच्चों की पढ़ाई नियमित रूप से हो सके. इसके साथ ही वैसे संचालक जिन्होंने रजिस्ट्रेशन प्राप्त कर लिया है. उन्होंने रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया में स्कूल के संचालकों को सहयोग करने का भरोसा दिलाया है. बैठक में अनुमंडल अध्यक्ष नवीन कुमार मिश्रा, सचिव कौशलेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष हारून रशीद, उपाध्यक्ष शशिकांत कुमार, उप सचिव आशुतोष कुमार, संगठन उप सचिव अर्जुन केशरी ,सौरव रंजन, उपेंद्र प्रसाद, राजकिशोर केसरी, सौरव मिश्रा, विवेकानंद मिश्रा, गुड्डू तिवारी,वीरेंद्र कुमार, आदि मौजूद थे.