भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के निधन पर किया श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
विश्वनाथ आनंद ।
गया (बिहार )- बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सह भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय सचिव सुशील कुमार मोदी जी के निधन के उपरांत भाजपा गया जिला में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन जिला अध्यक्ष प्रेमप्रकाश चिंटू सिंह की अध्यक्षता में किया गया .सर्व प्रथम मोदी जी के चित्र पर पुष्प माला चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया .इस अवसर पर जिला अध्यक्ष प्रेमप्रकाश चिंटू ने कहा छात्र जीवन से विद्यार्थी परिषद से जुड़कर संघर्ष करते हुए बिहार के राजनीति भारतीय जनता पार्टी के सशक्त एवं संघर्षशील नेता के रूप में जाने जाते थे. बिहार प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सहित राष्ट्रीय सचिव बिहार के उपमुख्यमंत्री नेता प्रतिपक्ष विधानसभा विधान परिषद सहित राष्ट्रीय स्तर पर भी भाजपा संगठनकर्ता एवं कुशल प्रशासक के रूप में जाने जाते थे. उन्होंने आगे कहा कि आपातकाल के समय जेपी आंदोलन में अहम भूमिका निभाते हुए आपातकाल में जेल में कई महीनों तक रहे आज तक अपने राजनीतिक जीवन बिहार के लिए संघर्ष करते रहे.
जैसे ही उनके निधन की सूचना मिला भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्त्ता मे शोक की लहर दौड़ पड़ा,बिहार में लगातार लालू राबड़ी के शासनकाल में भ्रष्टाचार एवं गुंडागर्दी के विरुद्ध लगातार संघर्ष करते रहे,2005 के विधानसभा के चुनाव में पूर्ण रूप से एनडीए बनने पर बिहार के डिप्टी सीएम के रूप में शपथ लिए,2005 से लगातार 2013 तक बिहार के डिप्टी सीएम एवं 2017 से डिप्टी सीएम के रूप में 2020 तक सेवा दिए, उनके निधन पर शोक प्रकट करते हुए कहा सुशील मोदी जैसा नेता के निधन से बिहार को अपूर्णीय क्षति हुआ है, जिसका भरपाई असंभव है,बिहार में कुशल संगठनकर्ता एवं कुशल राजनीतिक के साथ-साथ कुशल व्यक्तित्व था. उन्होंने आगे कहा कि उनके चित्र पर माला पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. भगवान विष्णु से प्रार्थना करते हैं कि उनके आत्मा शांति प्रदान करें .अपने चरणों में स्थान दें, उनके परिवार और शुभचिंतकों दुख सहन करने का शक्ति प्रदान करें,दो मिनट का मौन रखकर आज के श्रद्धांजलि सभा में लोकसभा संयोजक क्षितिज मोहन सिंह जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता,जिला महामंत्री गोपाल प्रसाद यादव,मीडिया प्रभारी संतोष ठाकुर जिला मंत्री बिनोद सिंह,रूपेश वर्मा, हरे राम सिंह,मुन्ना सिंह,दीपक पाण्डेय, मंडल अध्यक्ष पंकज लोहनी,मनीष गुप्ता, मुन्ना लाल पाठक,दीनानाथ प्रसाद सहित अन्य लोग उपस्थित होकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया.