देश के सबसे बड़े शहंशाह है प्रधानमंत्री _ कॉंग्रेस

मनोज कुमार .
बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह,दामोदर गोस्वामी, प्रद्युम्न दुबे, शिव कुमार चौरसिया, श्रवण पासवान, विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार, युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार,मोहम्मद शमीम आलम, विद्या शर्मा, प्रो अरुण कुमार प्रसाद, बृजमोहन शर्मा, प्रोफेसर मुद्रिका सिंह नायक, हिमांशु शेखर,आदि ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपनी चुनावी सभाओं में विश्व के लोकतंत्र के इकलौता महानायक, देश के आमजन की आवाज, कॉंग्रेस पार्टी के सर्वमान्य नेता राहुल गांधी को शहजादा कहने पर पलटवार करते हुए उन्हें देश का सबसे बड़ा शहंशाह बाताया जो महल में रहते हैं, जनता की गाढी कमाई की 8 हजार करोड़ के हवाई जहाज से चलते है लाखो का कपड़ा पहनते हैं, लेकिन हमेशा जनता से कटे हुए रहते हैं।


नेताओं ने कहा कि जिस जनप्रिय तपस्वी को प्रधानमंत्री शहजादा कह रहे हैं, वो शहजादा कन्याकुमारी से कश्मीर तक कि 4000 किलोमीटर की पदयात्रा कर देश के किसान, मजदूर, छात्र,नौजवान, बच्चे, बूढ़े, महिलाएं से रुबरु होकर उनके समस्याओं के समाधान के लिए लगातार संघर्षरत रहने से प्रधानमंत्री डरे और घबराए हुए हैं ।
नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री चुनाव प्रचार में सम्पूर्ण भारत में अपने नाकामियों का ठीकरा नेहरू-गांधी परिवार के माथे फोड़ कर देशवासियों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं, तथा देश के सजग, साहसी, संघर्षशील, ईमानदार, जनप्रिय नेता विपक्ष की आवाज राहुल गांधी को शहजादा, मुग़लिया सोच वाले आदि तरह- तरह की बातें करने का काम कर रहे हैं।
नेताओं ने कहा कि राहुल गांधी विगत दस वर्षो से ना डरेंगे, ना झुकेगे के नीति के साथ मोदी सरकार के दस वर्षो के कार्यकाल में हुए विफलताओं को संपूर्ण भारत में उजागर करने का काम कर रहे हैं।
नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री की घबराहट इस बात को प्रमाणित करता है कि राहुल गांधी वायनायड एवं रायबरेली दोनों लोकसभा क्षेत्रों से भारी मतों से विजयी होने वाले हैं, तथा इंडिया गठबंधन की सरकार भी राहुल गांधी के नेतृत्व में बनने वाली हैं, जिसके बारे में प्रधानमंत्री झूठी बातें कर रहे हैं कि इनकी सरकार बनी तो देशवासियों का सोना, भैस, मंगलसूत्र, खानदानी संपत्तियों को जब्त कर लेगे, जिसे देश की महान जनता अच्छी तरह समझ रही है।